राजधानी दिल्ली सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट आईपी स्टेट थाना अंतर्गत के पास रिंग रोड सलीमगढ़ फ्लाईओवर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार और वायरलेस सेट लेकर जा रहे दो लोगो ने कार को रोक लिया। खुद को ट्रैफिक पुलिस बताने वाले इन लोगो ने चेकिंग के नाम पर किसी तरह कार की डिक्की खुलवाई उसी समय दो अन्य व्यक्ति दूसरी मोटर साइकिल से आए कार की डिक्की से बैग छीन लिया, बैग में 50 लाख रुपए थे,जो कि उन्होंने कुचा घांसी राम से इकट्ठा किया था। अब तक की जांच से ऐसा लगता है कि आरोपियों ने खुद को ट्रैफिक कर्मी बताया था। दिल्ली पुलिस जांच में जुटी ।