बिजली विभाग के 10 फिट
के पॉल बने जानलेवा
नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा इलाके के हरि इंक्लेव में जमीनों में दब गए बिजली के पोल मात्र 8 से 10 फिट की बची ऊंचाई, गली गली में फैला तारों का जाल। राहगीरों को छूने लगे करंट के तार एनडीपीएल देख कर भी बना अंजान ।
किसी दुर्घटना या आग लगने पर भी मदद के लिए नही जा सकता बड़ा वाहन दमकल का जाना न मुमकिन फिर भी नही जाग रहा बिजली विभाग शायद किसी बड़ी घटना का कर रहा है इंतजार।
A ब्लॉक हरि इंक्लेव की जनता ने खंबे व तारों को ऊंचा करने की की है फरयाद अब देखना होगा कब तक इनकी विभाग सुनता है आवाज या किसी बड़ी घटना के बाद खुलेगी आंख ये आने वाला वक्त बताएगा।
SKR News