Type Here to Get Search Results !

कृषि भूमि पर प्लोटिंग,सांठगांठ कर नई कालोनी बसाने का भूमाफियाओं का गैरकानूनी खेल। राजधानी दिल्ली के बाहरी जिला थाना राज़पार्क इलाके का मामला।

कृषि भूमि पर प्लोटिंग,सांठगांठ कर नई कालोनी बसाने का भूमाफियाओं का गैरकानूनी खेल। राजधानी दिल्ली के बाहरी जिला थाना राज़पार्क इलाके का मामला।

संवाददाता: (एस के आर)
बाहरी ज़िला: दिल्ली के सुलतान पुर माजरा विधानसभा के वार्ड 44 में रेलवे लाईन के पास बसी भल्ला फैक्ट्री की लेबर कालोनी के साथ 9 बिगाह 12 विस्वा कृषि भूमि में से 4 बिगाह 16 विसवा जमीन पंजाबी बाग सब रजिस्ट्रार के यहां 10 सितंबर 2022 रजिस्ट्री कर बेची गई जिसमे साफ लिखा गया है ये भूमि धारा 4और 6 अधग्रहणअधिनियम के अनुसार नही आती धारा 22 दिल्ली भूमि सुधार अधिनियम के तहत बेची गई है इस भूमि का इस्तमाल  खेती बाड़ी ,पशु पालन,नर्सरी,फिश फॉर्मिंग के लिए किया जा सकता है।
पर इस भूमि पर छोटे छोटे प्लॉट काटकर बेचे जा रहे है।

नोटिड: ये खसरा नंबर 6//15/2,6//17/1 एंड 6//16 गांव नांगलोई जाट दिल्ली धारा 22 के तहत खरीदार को दर्शाया गया है धारा 22 के तहत ही इस्तमाल कर सकते हो इसमें कोई नियम अनुसार बदलाव नहीं हो सकते जिस शर्त अनुसार 10 सितंबर 2022 को 4 बिगाह 16 विस्वा की राजिष्ट्री की गई है 
जिसके बाद फिर उस भूमि में से 31 जनवरी 2023 को ऊपर लिखी कृषि भूमि में से 3 बिगाह 16 विस्वा पंजाबी बाग राजिस्टार के यहां 4 पाटनरों को बेची गई है।

सभी बेचने वा खरीदारों को साफ साफ दर्शाया गया है ये भूमि धारा 4 और 6 के अंतर्गत नही है ये सिर्फ धारा 22 के अनुसार है इस भूमि पर कोई भी निर्माण कोई भी पक्की सड़क प्लॉट नही बन सकता।

पर इस भूमि को कुछ भूमाफियाओं से सांठगांठ कर कानून का दुर्पयोग कर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसमे कुछ डीलर जनता को लुभाने वाले सपने दिखाकर प्लॉटिंग कर बेचने लगे हैं।

भोली भाली जनता को धोके से इस कृषि भूमि को रिहायशी ज़मीन बता कर बेचा जा रहा है जहां डीलर बिल्डर द्वारा पक्का रोड बना दिया गया है और कई छोटी इमारत बना कर नई आबादी बसाने के लिए कृषि भूमि बेच रहे हैं।

वक्त रहते क्यों न बंदिश लगा दी जाए ।

बता दें इस वक्त कुछ भूमाफिया मिलकर जनता को धोका घड़ी से कृषि भूमि को बेचने में लगे हैं सभी को कानून बॉन्ड कर क्यों न जांच कर कार्यवाही की जाए। नही तो आने वाले वक्त में एक और नई कालोनी के लोग सरकार के सामने अपनी बे बसी की फरयाद लेकर खड़े नजर आएंगे।

लगता है इस इलाके के मौजूदा विधायक मुकेश अहलावत,उनके निगम पार्षद दौलत पवार भी इस गैर कानूनी काम में लिप्त है?जिस कारण ये  अवैध कालोनी बसाने का काम जारी है।

इतना बड़ा खेल चल रहा है न पुलिस को नजर आ रहा है,न सब डिवीजन मेजिस्टेड को, न नगर निगम को आखिर शासन प्रशासन कहा सोया हुआ है।

जहां तालाब था उसे मलबे से भर दिया गया है जो सरकारी अखाड़ा था उसमे से एक रोड बना कर पक्का रोड बना दिया गया है एफ 7 ब्लॉक सुलतान पूरी अखाड़े को एक छोटा सा अखाड़े के रूप में बदल दिया गया है ऐसा ही चलता रहा और अभी भी रोक नही लगी तो  बाकी बचा अखाड़ा भी इन भूमाफियाओं की भेट चढ़ जाएगा।

इस मामले पर नगर निगम अनुसार पुलिस फोर्स न मिलने की कहकर टाल मटोली का खेल चल रहा है और भूमाफिया अपने काम को बड़ी तेजी से अंजाम दे रहे हैं।

देखते है कब तक प्रशासन की आंख खुलेगी करें इंतजार।

रिपोर्ट: Rashid chaudhary
(SKR NEWS)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad