अवैध निर्माण कर ईमारत, नगर निगम एक्शन, जेई, एई की मिलीभगत का खुल्ला तांडव।
अवैध बिल्डिंग में Aroma Thai Welness SPA
संवाददाता: एस के आर
राजधानी दिल्ली: वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन में नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही व सांठगांठ से खाली पड़ी जमीन पर कही भी कब्जा कर अवैध इमारत बनालो कोई नही होती कार्यवाई।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पुरानी बनी इमारत की पार्किंग लेन और उसके साथ खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर अवैध इमारत खड़ी कर डाली पर नगर निगम अधिकारियों ने इस ईमारत को देख कर कार्यवाई करना तो दूर अभी तक आंखे बंद कर रखी हैं जहां नगर निगम ने अपनी निघरानी में SPA खोलने को भी हरी झंडी दे दिगाई है? बता दें कोठी नम्बर बी-33 विशाल इनक्लेव राजौरी गार्डन मैन चोक पर इस पुरानी कोठी में सरकारी शराब का ठेका खुला हुआ है इसी के साथ अवैध इमारत बना कर सपा खोल दिया गया न अवैध बिल्डिंग को तोड़ने की अभी तक कार्रवाई नही हुई।
एक और अवैध काम को कैसे और किस की अनुमति से खुलवाया गया किसी ने की जांच किसी के पास है कोई जवाब,देखते हैं संबंधित विभाग इस मामले पर किया देंगे जवाब? हैरत की बात नगर निगम राजौरी गार्डन जोन और राजा गार्डन पुलिस स्टेशन की चंद दूरी पर चलता गैरकानूनी कारोबार को बढ़ावा अब देखते हैं प्रशासन जांच कर करता है कार्यवाई ये आने वाला वक्त बताएगा करते है इंतजार। हमारी जांच जारी।जल्द करेंगे खुलासा।
सियासत का राज़ न्यूज
(SKR News)