25 करोड़ ज्वेलरी शोरूम की चोरी का खुला राज
बोरों से निकला सोना, कैसे पकड़ा गया नेशनल गिरोह?
संवाददाता: (एस के आर)
राजधानी दिल्ली में 25 करोड़ की चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए. छत्तीसगढ़ पुलिस ने सबसे बड़ी चोरी की वारदात के मास्टरमाइंड लोकेश श्रीवास को भी गिरफ्तार कर लिया है. लोकेश कोई छोटा-मोटा चोर नहीं है. वो इससे पहले भी चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसका आपराधिक इतिहास बड़ा पुराना है.
कौन है लोकेश श्रीवास?
दिल्ली के जंगपुरा इलाके के भोगल मार्केट में उमराव सिंह ज्वेलर्स की दुकान पर हाथ साफ करने वाले चोर पुलिस के हाथ आ गए. इनमें एक ऐसा चोर भी शामिल है, जिसे आप चोरों का सरदार कह सकते हैं. उसका नाम है लोकेश श्रीवास. वो कवर्धा जिले के रहने वाला है. वो इतना शातिर है कि उसने छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि कई राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. यही वजह है कि उसके खिलाफ तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ में पिछली चोरियों की कई एफआईआर दर्ज हैं.
चोरों ने छत काटकर शोरूम में घुसे थे और उन्होंने दुकान में रखे हीरे और सोने की ज्वेलरी पर लंबा हाथ मारा. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को धर लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.