इसे कहते है दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस।
संवाददाता:एस्केआर
पुलिस अधिकारीयों को दिल से सलाम जिस तरह 2 अगस्त को पूरी दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन को ब खूबी कंट्रोल किया अगर और स्टेट में भी दिल्ली पुलिस की तरह सोच बुझ से इसी तरह अपना कर्तव्य निभाती तो किस की मजाल कहीं भी शांति भंग हो।
जिस तरह कल 2 अगस्त को पूरी दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन की खबर से आवाजाही करने वाले खोफ जदा थे पर जिस तरह से लॉइन ऑडर की कमान संभाली गई जिसके लिए जितनी दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों की तारीफ की जाय कम है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा
Spl सीपी सागर प्रीत हुड्डा द्वारा लॉइन ऑडर की कमान संभाली जिनके साथ सभी जिला डीसीपी व पुलिस के जवान मौके पर अड़े रहे जिसका उदाहरण एक मिसाल बन गया ।
काश इसी तरह देश के हर स्टेट की पुलिस दिल्ली पुलिस की तरह अलर्ट रहे तो कोई शांति भंग नही कर सकता।
रिपोर्ट, Rashid Chaudhary