दिल्ली जल विभाग की लापरवाही,रेंट परिवारों से पैसा वसूली दो मालों पर 3 माले अवैध कनेक्शन
दो मालों पर 3 माले अवैध कनेक्शन
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक तरफ दिल्ली सरकार की तरफ से घरेलू पानी फ्री स्कीम है,जिसका फायदा हर हर जल मीटर धारी को मिल रहा है, पर दिल्ली में बनी अवैध ईमारतों में पानी के अवैध कनेक्शन लगे हुए हैं जिसका 200 से 300रु महीना पानी का बिल किराएदारों से बिल्डिंग मालिक वसूल रहे हैं।
जलबोर्ड सब कुछ जानते हुए भी ख़ामोश?
आखिर क्यों,जब मीटर ही नही तो बिल की वसूली क्यों जलबोर्ड की लापरवाही और मकान मालिकों की अवैध वसूली से दिल्ली के लाखों लोग दुखी,
उद्धरण,दिल्ली में बने फलेटों में ज्यादा कर इस धांधली का बाजार गर्म देखा जा रहा है,किसी भी केटेगिरी द्वारा जेसे जनता,LIG,MIG 2 या 3 माले इत्यादि फलेट बने हों जिनको अवैध रूप से पांच माला बना दिया गया है और धडल्ले से अवैध माले त्यार कर अवैध वसूली की जारही है साशन प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है।
दिल्ली के सभी ज़िलों में बिल्डरों का खेल जारी,
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर ,1516,17,11,7,8,15,21,22,24 इलाके में बेशुमार अवैध DDA द्वारा दो माला इमारत दी गई थी जिनको अवैध रूप से पांच माला बना दिया गया है और बिजनेस चलाया जा रहा है रोकने वाला कोई नहीं ऐसा ही दिल्ली के अनगिनत इलाकों में देख सकते है। क्यों न विभाग ही अवैध वसूली पर लगाए रोक, सरकारी खाते में फंड जमा कराए।
अगर अवैध बिल्डिंग पर रोक ही नही तो पानी की अवैध वसूली पर तो जलविभाग शिकंजा कस सकता है या वो भी इस गोरखधंधे में हे शामिल? देखते है इस खबर के बाद भी विभाग की आंख खुलती है या नही ये आने वाला वक्त बताएगा या सोता रहेगा कुंभकरण की नींद।
नगर निगम रोहिणी जोन,नरेला जोन,केशव पुरम जोन,सिविल लाईन जोन, एसपी जोन,राजौरी गार्डन जोन,करोलबाग जोन,नजफगढ़ जोन,शाहदरा जोन,के उपायुक्तों की ढील और लापरवाही से दिल्ली में बढ़ता अवैध कारोबार?
दिल्ली सरकार के डीएम,एडीएम भी ख़ामोश?
रिपोर्ट: SKR News