सुलतान पूरी H-2/ सरकारी स्कूल के दरवाजे के साथ बिल्डिंग मैटेरियल वालों का अतिक्रमण व बुध बाजार रोड़ से गुजर चोक तक अतिक्रमण से परेशान सांठगांठ के कारण
प्रशासन ख़ामोश बना तमाशबीन।
दिल्ली: बाहरी जिले के थाना सुलतान पूरी इलाके में बिल्डिंग मैटेरियल वालों के अतिक्रमण के कारण स्कूल के बच्चों व राहगीरों का निकलना हुआ दुश्वार। सुलतान पूरी H-2 सरकारी स्कूल के दरवाजे के साथ लगे ईंटों के चट्टे, बदरपुर, रेत के ढेर जिस कारण कभी भी लगजाता है जाम, अतिक्रमण सांठगांठ के कारण
प्रशासन ख़ामोश बना तमाशबीन।
साशनिक, प्रशासनिक अधिकारी आए दिन अतिक्रमण साफ करने के लिए आदेश देते है पर इस जगह सभी आदेश फाइलों में ही दबे रह जाते है नही होता कानून का पालन।
ये ही नही इस जगह से लेकर अमन विहार बुध बाजार रोड़ तक लंबा जाम लग जाता है जाम के कारण बुजुर्गों और मरीजों की जान जोखिम में आजाती है। पर पुलिस, एमसीडी, एसडीएम डिविजन कोई इस परेशानी को देखने को त्यार नही।
पूरे रोड पर दुकानों से 10-10 फिट आगे अतिक्रमण किया हुआ है,उसके बाद दोनो तरफ अपने वाहन खड़े कर रास्ता ब्लॉक रखते हैं जिसके बाद कोई भी वाहन का निकलना दुश्वार होजाता है एंबुलेंस भी फसी रहती हैं।
H-2,3 के नजर नर्सिंग होम, मंसूरी होटल, हरि हॉस्पिटल,बेकरी सॉप,मेडिकल शॉप,इत्यादि दुकान दारों ने अपने आगे अतिक्रमण के अलावा वाहन खड़े कर जाम लगा देते हैं। यहां से गुजरने वाले लोगों की कोई नही सुनता फरयाद लोगों ने प्रशासन से गुहार लगा रहे है रोड पर लगे अतिक्रमण को हटाएं साथ ही जो दुकानदारों वाहन रोड़ों पर जाम लगाते है इनको हटवाया जाए। अब देखना होगा कोन सुनेगा इनकी फरयाद किस की तरफ से होती है पहल,ये आने वाला वक्त बताएगा।
रिपोर्ट: Rashid chaudhary
सियासत का राज़
(SKRNEWS)