मां बाप गए बैंक लड़की गायब
मकान मालिक ने किया शादी का ऑफर मना करने के कुछ घंटों में लड़की गायब 10 दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं।
ब्यूरो,(SKR)
नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला थाना प्रेम नगर इलाके का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां से एक 19 वर्षीय लड़की अचानक गायब 10 दिन बीतजाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं।
राम केवल कियु 70 प्रेमनगर 2 लक्ष्मी जिम वाली गली निवासी ने बताया में इस मकान में किराए पर घटना से 18 दिन पहले रहने आया था मेरी सर्गवासी पत्नी की बेटी कंचन और मेरी दूसरी पत्नी और उसके तीन बच्चों के साथ गांव से आकर यहां रह रहा था 24 मई 2023 को खाने पीने का सामान लेने अपनी पत्नी के साथ निकला था मेरे पास 2000 हजार का नोट था जिसे दुकानदार नहीं ले रहे थे जिसको में अपनी पत्नी के साथ बैंक में चेंज कराने गया जिसके बाद सामान लिया जब हम घर आए तो हमारी बड़ी बेटी गायब थी हमने बहुत तलाश किया पर उसका कुछ पता नहीं चला जिसके बाद 112 नम्बर पर पुलिस को जानकारी दी गई जिसकी गुमशुदगी दर्ज की गई पर पुलिस ने आज तक मौके पर आकर कोई जांच नही की।
बेटी की तलाश में भटक रहे माता पिता ने एक और कहानी बयां की है जिस घर से ये बच्ची गायब हुई है इससे पहले भी 2 बच्चियां गायब होने की बात कही है जिससे इस घर के लोगों पर शक जाहिर किया है।
जब शक का कारण पूछा तो लड़की की मां ने बताया मकान मालकिन ने मेरी बेटी को किसी से शादी करने के लिए कहा जिस बात को लेकर कहा सुनी हुई उसी दिन में अपने पति के साथ बैंक गई वापस आई तो बेटी गायब थी।
मां ने अपने बयानों में खुलासा किया है जिस रात बेटी गायब हुई उसी रात 2 बजे कोई व्यक्ति इसी घर से बेग लेकर जाते देखा था जिसके बाद सारा मामला अपने पति को बताया जिसके बाद सारी घटना की जांच के लिए पुलिस से कहा पर पुलिस कुछ भी सुनने को त्यार नही यहां तक कि CCTV फुटेज भी देखने को त्यार नही जिससे खुलासा हो सके आखिर कोन लेगया कहां किधर गई।
*जिस तरह के बयान सामने आरहे हैं जिससे मामला संगीन नज़र आरहा है जांच के बाद ही खुल सकता है राज़*
जिस तरह माता पिता बयान कर रहे हैं लड़की के पिता ने बताया मेरी पहली पत्नी के दिहांत के बाद मेरी बेटी कंचन अपनी नानी के पास यूपी के उधमपुर फेजा बाद में इस उमर तक रही 6 वर्ष पहले मेने दूसरी शादी की जिनकी तीन संतान है उनके साथ में कंचन को भी घटना से 18 दिन पहले यहां रहने आया था मेरी बेटी से गायब होने से कंचन के नानी के परिवार मुझपर ही आरोप लगा रहे हैं। किया है सच्चाई ये तो लड़की की बरामदगी के बाद ही पता चलेगा किया था इसके गायब होने का कारण।
इस बच्ची के लिए अजनबी लोग अजनबी शहर 10 दिन बीतजाने के बाद अभी तक पता न चलना कोई और घटना तो नही?