Type Here to Get Search Results !

शातिर मोबाइल स्नैचर नामिर - नन्हे सब्ज़ी मंडी थाना पुलिस द्वारा गिरफ़्तार

शातिर मोबाइल स्नैचर नामिर - नन्हे सब्ज़ी मंडी थाना पुलिस द्वारा गिरफ़्तार

संवाददाता:(SKR)
अपराध की रोक थाम के लिए सब्ज़ी मंडी थाने के नव नियुक्त SHO इन्स्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने श्री विजय कुमार रस्तोगी, एसीपी सदर बाज़ार की देख रेख और श्री सागर सिंह कलसी, IPS के मार्गदर्शन में दो शातिर स्नैचर नामिर और नन्हे को गिरफ़्तार करने में सफलता पाई है । दोनो शातिर अपराधी सब्ज़ी मंडी , रूप नगर , मौरिस नगर, सिविल लाइन , गुलाबी बाग इत्यादि थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। नामिर @ निमरुद्दीन बाड़ा हिंदू राव थाने का घोषित अपराधी है और एक दर्जन से ज़्यादा मुक़द्दमे में शामिल रहा है । 
दिनांक 16.5.23 को सुबह के वक्त एक युवा महिला डॉक्टर से पुल बंगश  मेट्रो स्टेशन के सामने रेड लाइट के पास सफ़ेद स्कूटी पर सवार दो लड़कों ने मोबाइल फ़ोन छीन लिया था जिसपर तुरंत मुक़द्दमा दर्ज कर के snatchers की तलाश शुरू कर दी गई! 
हेड कॉन्स्टबल तेजवीर, कॉन्स्टबल अनिल, नितिन शर्मा, सन्नी और रवि ने स्नैचर्स के आने जाने के पूरे रूट को समझ कर रूट की गहन तलाश की और CCTV फ़ुटेज की छान बिन की, इलाके में सक्रिय स्नैचरों के डेटा की जांच की और सूचना नेटवर्क को सक्रिय किया।। पुलिस टीम की मेहनत से सीसीटीवी फ़ुटेज में सफ़ेद scooty पर सवार दो snatchers की फ़ोटो उपलब्ध हो गई और पुलिस टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा यह हुआ कि सफेद स्कूटी चलाने वाले अपराधी की पहचान नामी स्नैचर और घोषित अपराधी नामीर के रूप में हुई, जो ठेले वाली गली, बारा हिंदू राव का रहने वाला स्नैचर है । अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एएसआई सुंदर पाल, प्रधान सिपाही प्रहलाद, तेजबीर, सिपाही  भूपेंद्र, संदीप, जयदीप, रवि और मुनीम को शामिल कर के टीम का गठन किया गया।  टीम ने जाल बिछाकर सदर बाजार इलाके से झपटमार नमीर को दबोच लिया । उसने 16.5.23 की घटना के बारे में खुलासा किया कि स्नेचिंग के समय शाहिद @ नन्हे पीछे बैठा था जिसने शिकायतकर्ता से पुल बंगश मेट्रो स्टेशन के सामने सड़क पर  मोबाइल फोन छीन लिया था और बाड़ा हिंदू राव की तरफ़ भाग गए थे । 

पुलिस टीम द्वारा खुफिया जानकारी विकसित की गई और पता चला कि शाहिद @ नन्हे एक बेहद चालाक अपराधी है और सदर बाजार के नई बस्ती इलाके में छिपा हुआ है। अपराधी के ठिकाने की पहचान करने के बाद थाना सदर बाजार के सिपाही सीताराम की सहायता से पुलिस टीम ने 25.05.23 को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछ ताछ में पता चला की आरोपी नमीर और शाहिद के पास स्कूटी की एक चाबी थी जिसे वे स्नैचिंग करने के लिए किसी भी स्कूटी को चालू करने के लिए इस्तेमाल करते थे।वर्तमान मामले में वे गली  संगतराशन, बारा हिंदू राव में गली में खड़ी एक एक्टिवा स्कूटी को ले गए थे और वारदात के बाद वो स्कूटी को वहीं छोड़ गए थे जहां स्कूटी मालिक ने पार्क किया था। दोनो शातिर स्नैचर पूर्व में भी स्नैचिंग के लिए अन्य लोगों की स्कूटी इसी तरह से ले गए थे।
आरोपी शाहिद छीना-झपटी का मोबाइल किसी मजदूर या राह चलते आदमी को कम दाम में बेच देता था और रकम बराबर-बराबर बांट देता था।शाहिद @ नन्हे बहुत सख्त और चतुर हैं और उसने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की।कई घंटों की पूछ ताछ के बाद उसने अपने अपराध और अपराध के तरीक़े के बारे में जानकारी दी। 

दोनो शातिर स्नैचर आम तौर पर सुबह 7 से 9 बजे के बीच झपटमारी करते हैं क्योंकि सड़क पर ट्रैफिक कम होता है जिससे स्नैचिंग करने के बाद भागना आसान होता था। ऑफिस जाने वाले पैदल यात्री, छात्र और विशेष रूप से महिलाएं उनके आसान लक्ष्य होते थे । स्नैचर नमिर पर स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट, चोरी आदि के 15 मामले और शाहिद @ नन्हे पर स्नैचिंग और चोरी के 4 मामले पहले से दर्ज है। नामिर स्कूटी चलाने में माहिर है और नन्हे मोबाइल फ़ोन छीनने में। दोनो अपने घर पर कम ही मिलते हैं इसलिए उन्हें पकड़ना पुलिस टीम के लिए एक चुनौती की तरह था लेकिन सोच समझ और मेहनत से पुलिस ने आख़िर दोनो झपटमारों को पकड़ ही लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad