रोहिणी में 7 माला अपार्टमेंट की हालत नाजुक ताश के पत्तों की तरह कभी भी गिर सकता है अपार्टमेंट
फ्रेंड्स अपार्टमेंट में रहने वाले परिवारों की जिंदगी राम भरोसे हालात देख खौफ में जीते परिवार
संवाददाता,(एसकेआर)
नई दिल्ली: रोहिणी जोन इलाके सैक्टर 9 का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसे देखकर सोच कर रूह कांप जाएगी जी हां ये कोई कहानी नहीं सच्चाई है, करीब 40 साल पुराने सैक्टर 9 में बने 7माला फ्रेंड्स टॉवर अपार्टमेंट छतिग्रस्त हो गए हैं टॉवर के पिलर जमीन में बैठने लगे है जगह जगह दरारें आ गई हैं टॉवर कई तरफ से झुकने लगा है जिसे जेक लगाकर रोकने की कोशिश तो हो रही है पर इसको रोकना न मुमकिन नजर आ रहा है, क्यों की जिस तरह भूकंप से इमारतें गिर रही है इस तरह की लीपा पोती कही इस टॉवर के परिवारों की न बंजाए मुसीबत सैकड़ों परिवारों की जान से हो रहा है खिलवाड़।
रोहिणी फ्रेंड्स टॉवर के जिम्मेदार सभी कायदे कानून को ताक पर रख कर खतरनाक कार्य में जुटे हैं जिसकी गंभीरता को देखते हुए जीवन एक संघर्ष संस्था ने दिल्ली के उप राज्यपाल और नगर निगम को इस खतरनाक टॉवर को खाली कराकर उसे सील करने के लिए लिखा है कहा है किसी बड़े हादसे से पहले इस टॉवर में रहने वाले परिवारों को बचाया जाए, जिस तरह फ्रेंड्स टॉवर ने खतरनाक रूप ले लिया है उससे ये कभी भी हल्के भूकंप के झटके को भी नही झेल पाएगा कभी भी ताश के पत्तों की तरह गिर सकता है।
अब देखना होगा सियासत का राज़ न्यूज की खबर के बाद साशन प्रशासन इस टॉवर में रहने वाले परिवारों के लिए किया कदम उठाता है या किसी बड़े हादसे के इंतजार में रहेगा ये आने वाला वक्त बताएगा।
रिपोर्ट,: Rashid chaudhary
(SKR News)