रोहिणी ज़िला में 21 अप्रैल को साइकल सवार का एक्सीडेंट की 112 पर पुलिस कॉल एक्सीडेंट कर भागने वाले वाहन का नंबर पुलिस को देने के बाद भी वाहन पुलिस की पकड़ से दूर ही नही आजतक FIR तक नही 12 दिन तक अस्पताल में भर्ती पर रोहिणी पुलिस अभी तक नही पोहची बयान लेने रोहिणी बेगमपुर पुलिस की लापरवाही का मामला उजागर
संवाददाता:(SKR)
नई दिल्ली: रोहिणी जिले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है 12 दिन पहले एक साइकल सवार का एक ई रिक्शे की टक्कर से एक्सीडेंट हुआ जख्मी साइकल सवार को एंबुलेंस द्वारा रोहिणी के बाबा अंबेडकर अस्पताल में 21 अप्रैल शाम 6 बजे के करीब भर्ती कराया गया घटना की जानकारी 112 पर पुलिस को दीगई टक्कर मार कर भागने वाले ई रिक्शे का नंबर DL9E R 9502 बेगमपुर पुलिस को देने के बाद भी वाहन पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर।
साइकल सवार यार मोहम्मद उमर 38 वर्ष पेशे से सिलाई कारीगर अपनी ड्यूटी से अपने घर डी,61 बलजीत विहार दिल्ली 110086 पर जा रहा था जब वो सेक्टर 24 रोहिणी पोहचा तो एक बे काबू ई रिक्शे चालक ने उसे पीछे से टक्कर मारदी जिससे यार मोहम्मद की टांग टूट गई और ई रिक्शा चालक भाग गया जिसका लोगों ने फोटो खींच लिया जख्मी यार मोहम्मद बलजीत विहार निवासी को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया और 112 नम्बर पर एक्सीडेंट की जानकारी दी गई मौके पर पोहचे हवलदार नरेश वीर 9999173247 ने जख्मी यार मोहम्मद के 9716401908 पर फोन कर एक्सीडेंट की जानकारी ली गई एंबुलेंस में अंबेडकर अस्पताल जा रहे पीड़ित ने पुलिस को पूरे हालात और ई रिक्शे का नंबर भी दिया उस के बाद पुलिस उसको देखने न बयान लेने आज तक अस्पताल तक नही पोहची जानकारी के अनुसार अभी तक FIR तक दर्ज नहीं हुई।
जिससे पुलिस की कितनी जिम्मेदारी है इसका पता चलता है।
12 दिन गुजर जाने के बाद 3 मई 2023 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया पर आज तक पुलिस को जांच तक का वक्त नहीं मिला न ही आज तक उस वाहन को पकड़ना तो दूर आज तक FIR तक नही हुई।
पुलिस की इस लापरवाही की किया वजह है किसके पास इस का जवाब है परिवार अपनी बे बसी किस्से बयान करे जब कॉल के बाद भी जांच कर्ताओं का आज तक नही पता।
पीड़ित की सीधी टांग टूट गई है और रोड पड़ी है जो अपने बच्चों का रोज कमाकर पालन पोषण कर रहा था जिससे अभी तक पुलिस ने संपर्क तक नही किया :,, इस घटना से लगता है जाने इस तरह की कितनी कॉल पर जांच नही होती होगी। शायद जांच कर्मी की लापरवाही पुलिस के आलाधिकारियों के सामने ही नही पोहोचती होगी।
पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है।
अब देखना होगा खबर उजागर होने के बाद पुलिस अधिकारी इस पीड़ित + 97164 01908 को किया इंसाफ दिलाएंगे कब तक DL9E R 9502 इस वाहन को पुलिस पकड़ पाती है कब होगी FIR
रिपोर्ट: SKR NEWS