नशे के खिलाफ थाना सब्जी मंडी पुलिस अभियान,देशी शराब के 117 बॉटल जब्त एक गिरफ्तार
संवाददाता:(SKR)
दिल्ली: थाना सब्जी मंडी में हाल ही में पोस्टेड हुए SHO राम मनोहर के नेतृत्व में कई टीमें बनाकर पुलिस स्टाफ को प्रेरित कर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है |
इंस्पेक्टर राम मनोहर, एसएचओ, सब्जी मंडी के देख रेख में, श्री विजय कुमार रस्तोगी, एसीपी/सदर बाजार की निगरानी और श्री सागर सिंह कलसी, डीसीपी/उत्तरी जिला के समग्र पर्यवेक्षण में गठित टीम में शामिल SI विजय, चौकी इंचार्ज तीस हजारी कोर्ट की टीम मद्रासी कॉलोनी के इलाके में पैट्रोलिग ड्यूटी पर थे जो दोपहर के वक्त Ct.कोमल ने गोखले मार्केट के पास एक महिला को एक वजनदार प्लास्टिक का कट्टा एक रिक्शा से उतारते हुए देखा। Ct कोमल ने तुरत महिला के पास पहुंच के पूछ ताछ किया जिसका महिला कोई संतोष जनक जवाब नही दे सका। संदेह होने की स्तिथि में Ct. कोमल ने कट्टा की तलाशी ली जो कट्टा में अवैध शराब भरा हुआ था। इस संबंध में Ct कोमल ने तुरत चौकी तीस हजारी कोर्ट में सूचना दी जिसपर हेड कांस्टेबल विकेेंदर ने मौका पर पहुंच कर मोटा मसालेदार ब्रांड के देशी शराबके 117 बॉटल जब्त किए, FIR दर्ज कराया औरशराब बेचने वाली महिला के खिलाफ कानूनी कारवाईकी। सब्जी मंडी थानाके पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे मुहीम से इलाके को जनता में काफी सकारात्मक संदेह जा रहा है।