अवैध शराब के ख़िलाफ़ थाना सब्ज़ी मंडी का लगातार अभियान संतरा ब्रांड की 100 बोतल जब्त
संवाददाता:(SKR)
अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए थाना सब्ज़ी मंडी के एसएचओ राम मनोहर मिश्रा के नेतृत्व में लगातार मुहीम चलाई जा रही है । एसएचओ सब्ज़ी मंडी के नेतृत्व में गठित अलग अलग टीम इस महीने के शुरू से ही श्री विजय कुमार रस्तोगी, एसीपी सदर बाज़ार के देख रेख और श्री सागर सिंह कलसी, आईपीएस, डीसीपी उत्तरी ज़िला के मार्गदर्शन में थाने के अलग अलग इलाक़े में अवैध शराब बेचने वालों की पहचान कर के अवैध शराब ज़ब्त की जा रही है और FIR दर्ज कि जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 27.5.23 की शाम थाने की अलग अलग टीम इलाक़े में मौजूद थी तो Ct.बिल्लू को शाम के वक्त कबीर बस्ती में एक व्यक्ति प्लास्टिक का वज़नदार कट्टा ले जाते हुए देखा जिसपर शक होने की स्तिथि में रुकने के लिए कहा गया लेकिन रुकने के बदले पुलिस कर्मी को देख कर वह व्यक्ति तेज कदमों से जाने लगा जिसे भाग कर Ct. बिल्लू ने रोक लिया और प्लास्टिक कट्टे में रखे सामान के बारे में पूछने में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कट्टे को चेक करने पर शराब के बोतलों से भरा हुआ मिला । Ct बिल्लू द्वारा तुरंत इसकी सूचना थाना सब्ज़ी मंडी में दी गई जिसपर ASI बिजेंदर ने मौक़ा पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी और पाया गया की आर्य पूरा का तरुण नाम का व्यक्ति चार्ली संतरा ब्रांड के शराब की 100 बोतल जो की सिर्फ़ हरियाणा में बेची जा सकती है उसे इलाक़े में अवैध तरीक़े से बेचने के लिए ले जा रहा था। बरामद शराब को ज़ब्त कर के FIR दर्ज किया गया और शराब बेचने वाले के ख़िलाफ़ क़ानूनी करवाई की गई है । सब्ज़ी मंडी थाना पुलिस के इस शक्रिए कार्यशैली से नशे के कारोबार पर आने वाले दिनो में ज़रूर फ़र्क़ पड़ेगा।