मेट्रो ट्रेनों मोबाइल चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार
मेट्रो पुलिस के स्पेशल स्टाफ की कार्यवाई
संवाददाता: (एसकेआर)
नई दिल्ली। दिल्ली के भीड़भाड़ वाले रूटों पर चलने वाली मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले आरोपित को मेट्रो पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है।मेट्रो रेल के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जितेंद्र मणि त्रिपाठी के अनुसार, मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी होने की लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर कई मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर इस आरोपित की पहचान की थी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। मेट्रो रेल के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम अब्दुल उर्फ लकी है। वह ओल्ड गोविंदपुरी का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी से मेट्रो पुलिस ने मोबाइल चोरी के चार मामले सुलझाने का दावा किया है। इसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न मेट्रो थानों में पहले के 11 मामले दर्ज हैं।