Type Here to Get Search Results !

राजधानी दिल्ली में सीलिंग की कार्रवाई शुरू?

 राजधानी दिल्ली में सीलिंग की कार्रवाई शुरू
संवाददाता:(एसकेआर)
 सम्पत्ति कर और कन्वर्जन फीस जमा नहीं करने वालों पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कार्रवाई जारी है। दिल्ली सभी जोनों से नोटिस भेजे जा रहे है अधिक से अधिक व्यापारियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने 48 घंटे में कन्वर्जन फीस जमा नहीं कराई तो सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

निगम की तरफ से नरेला के इलाकों व रोहिणी ज़ोन सहित अन्य व्यापारियों को काफी दिन पहले नोटिस मिलने शुरू हुए थे।
व्यपारियो का कहना है अधिक दुकानदारों को नोटिस मिल चुके हैं और दुकानों के बाहर कन्वर्जन फीस के नोटिस भी लगा दिए गए हैं ।

 उन्होंने बताया कि 1962 में दिल्ली का पहला मास्टर प्लान आया था। प्लान के मुताबिक, चांदनी चौक के सभी मुख्य मार्ग, कटरे और कूचे पहले से कर्मिशयल जोन घोषित हैं। इसके बावजूद निगम नोटिस जारी कर रहा है जो तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने बताया कि नोटिस मिलने के बाद से व्यापारी परेशान हैं।

 राजधानी दिल्ली में सैकड़ों व्यावसायिक सम्पत्तियां ऐसी है जिन पर कई साल का टैक्स बकाया है। 31 मार्च 2023 तक सम्पत्तिकर पर निगम ने छूट दे रखी है, लेकिन उसके बाद भी सम्पत्ति मालिक कर जमा नहीं करा रहे हैं। इसलिए हाउस टैक्स विभाग ने खासतौर से व्यावसायिक सम्पत्तियां जिनमें फार्म हाउस, मैरिज होम, बैंक्वेट हॉल, होटल, वाटिका, मॉल आदि में चलने वाली दुकानों के मालिकों को नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं जिससे खलबली मची हुई है।

सम्पत्ति विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अलीपुर, नरेला,नांगलोई,दीप विहार,अमन विहार, जीटी करनाल रोड, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र, झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र, छतरपुर,
औद्योगिक क्षेत्र,मंगोल पूरी
औद्योगिक क्षेत्र,नांगलोई
औद्योगिक क्षेत्र औधोग नगर,
सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित व्यावसायिक सम्पत्तियों के मालिकों को अधिक नोटिस जारी किए हैं।

जिसको लेकर व्यपारी संपत्तिकर जमा करने पोहचने लगे है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad