मार्केट थाने की छत से धोखाधडी के आरोपी ने कूदकर करली आत्महत्या
संवाददाता:(एसकेआर)
नई दिल्ली : सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्केट थाने मैं धोखाधड़ी के मामले मैं पूछताछ के लिए बुलाए गए एक व्यक्ति ने थाने की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार आनंद वर्मा नाम (45) के व्यक्ति के खिलाफ नौकरी के नाम पर 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज था.
14 लाख की धोखाधडी के मामले की पूछताछ के लिए थाने के हवलदार अजीत सिंह ने आनंद वर्मा को थाने में बुलाया था.पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद यह नजर बचाकर थाने की छत पर चढ़ गया फिर अचानक वह रेलिंग कूदकर छज्जे पर आ गया. नीचे मौजूद पुलिस कर्मियों ने अलार्म बजाकर उसे चेतावनी दी और उसे नीचे आने के लिए कहा. किंतु आनंद वर्मा ने किसी की नहीं सुनी और जमीन पर कूद गया. घायल को तुरंत पीसीआर वैन के माध्यम से LNJP अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसे बचाया नहीं जा सका.
इस संबंध में अधिकारियों द्वारा जांच में अनियमितताएं पाई गई इसके बाद हवलदार अजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है. और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.