भ्रष्टाचार से अवैध इमारतों ने लिया बम्ब धमाके का रूप प्रसाशन की आंख बंद
संवाददाता:(एसकेआर)
राजधानी दिल्लीः नगर निगम का भ्रष्टाचार इस क़दर बुलंदियों पर है जहां सिर्फ नगर भ्रष्टाचारके बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है पैसे की चमक के आगे दिल्ली की जनता की जानों की कोई परवाह नही बम्ब के रूप में बनी बिल्डिंगें भी नही दिख रही हैं ओर उनके चुनिंदा बेलदार इनके एवज़ में मोटी उगाही में लिप्त हैं।
बिना नक्शे बिना नियम कानून के अवैध बिल्डिंगे बनाई जा रही है DDA द्वारा एक एक,व दो माला दी हुई इमारत को अवैध रूप से सांठगांठ से पांच माला बनवाया जा रहा है जो एक बम्ब के रूप में है कभी भी बम्ब की तरह ब्लास्ट हो सकता है, हल्के से भूकंप के झटके से जाने भी जा सकती है लोगों की जान का खुला वेयपार चल रहा है जिसमे साशन प्रसाशन आंखे बंद कर तमाशा देख रहा है।
आए दिन इमारतें गिरती हैं अनेकों की जाने जाती है
आखिर इमारतें क्यों ले रही है बम्ब का रूप इमारतें ज्यादा कर फ़्लोर बाइज़ बेची गई है अगर कोई इमारत दो मंजिल बनी है ऊपर वाले ने अपने ऊपर की छत बेच दी उसी पुरानी बिल्डिंग पर इमारत बना दी इसी तरह इमारत पर इमारत भ्रष्टाचार से बढ़ावा दिया जा रहा है, और 75%इस तरह बिल्डिंग बम्ब तयार कराए जा रहे हैं? हमारे सर्वेय में बेलदारों से लेकर जेई,एई, एक्शन सब इस मौत के खेल में शामिल हैं ।
कुछ जानकारियां
प्लॉट हो या फ्लेट नियम की खुली उडवाई जा रही हैं धज्जियाँ
एक एग्जाम्पल अगर जनता फ्लैट गिराउंड,फ़स्ट है उस पर नियम अनुसार उसकी छत पर दोनों का बराबर का इस्तमाल करने का अधिकार है, न कि उस इमारत पर बिल्डिंग बनाने का पर नगर निगम उनके अधिकारों का सौदा कर बिल्डरों से सांठगांठ कर इमारतें बनवा रहे है, ओर भष्टाचार को बढ़ावा देने में भरपूर साथ दे रहे हैं।
केशव पुरम जोन,रोहिणी जोन,सिविल लाइन जोन,रोहिणी जोन,राजौरी गार्डन ज़ोन, नरेला ज़ोन भषटाचार निगम बेलदारों के साथ उगाही में बाहरी बेलदार लिप्त।
जल्द लगे रोक दिल्ली के ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ हो एक्शन ताकि किसी बड़ी घटनाओं से बच सके बे कसुरों की जान।
यही नही इसी कारण दिल्ली में पार्किंग विवादों की बढ़ोतरी जहां दो वाहनों की जगह पर कमसे कम पांच वाहन से जगह की तंगी से विवाद में पुलिस भी परेशान
हमारा सर्वय जारी,जल्द करेंगे खुलासा।
(SKR News)