बिना दहेज के शादी एक रूपया एक नारियल लेकर बिदाई
संवाददाता(एसकेआर)
राजस्थान:-25 जनवरी को लुणकनसर राजस्थान के अंदर शादी हुई और शादी के अंदर एक रुपए और नारियल लेकर एक समाज को अच्छा संदेश दिया गया शादी में बारात बहल गांव से लूणकरणसर को गई थी और शादी में हर तरह की रस्म निभाई गई ।
परंतु दहेज के लिए एक रुपए और नारियल उठाया गया समाज को एक अच्छा संदेश दिया कि बिना दहेज के शादी करना भी एक अच्छा काम है यह शादी लुणकनसर के कुमानवास के श्री हेतराम जी मोठ की पुत्री पूनम और बहल हरियाणा निवासी श्री धर्मपाल जी सारस्वा के पुत्र अनमोल की शादी थी दूल्हे के पिताजी श्री धर्मपाल ने कहा कि मैं अपने बड़े बेटे की शादी में बिना दहेज के करके बहुत खुश हूं और अपने आगे भी बच्चों की शादी बिना दहेज के लेने मैं खुशी समझेंगे और समाज को यह संदेश देना चाहेंगे कि इस दहेज की प्रथा को जितना हो सके उतना कम करना चाहिए ताकि किसी पिता को अपनी बेटी की शादी में किसी प्रकार का मानसिक दबाव ना सहन करना पड़े।