Type Here to Get Search Results !

साहिबाबाद में सुसराल में बिल्ड़िंग से गिरकर संदिग्धत मौत GTB अस्पताल शाहदरा में छोड़कर फरार



साहिबाबाद में सुसराल में बिल्ड़िंग से गिरकर संदिग्धत मौत GTB अस्पताल शाहदरा में छोड़कर फरार
सईद नगर D, ब्लॉक की घटना

यूपी: साहिबाबाद बाद सईद नगर D, ब्लॉक की घटना सुसराल गए शौकत की गिरकर मौत पर उसके भाई रिफाकत व परिजनों ने गाजियाबाद के थानां साहिबाबाद में मामला दर्ज कराया है।
 कि मेरा भाई शौकत पुत्र इस्लाम (उम्र) 33 निवासी H-126 सुंदर नगरी दिल्ली की शादी मुस्कान के साथ हुई थी शादी के बाद से ही मुस्कान व मुस्कान के परिवार जन गुलिस्ता पढ़ी जिल्लू उर्फ जलालुद्दीन सगीरन पक्षी इस्लाम शादाब, शाहनवाज, साकिर पुत्रगण इस्लाम व इस्लाम पुत्र नामालूम निवासी नियर शिव मंदिर शहीद नगर थाना सा०बाद द्वारा लगातार प्रताडित करते थे तथा कई फर्जी मुकदमे कोर्ट में कर रखे थे जिसमें न्यायालय द्वारा शौकत व मुस्कान को एक साथ अलग रहने के लिए कहा था जिसका अनुपालन करते हुए शौकत व मुस्कान को नोएडा में अलग लेकर रहने लगा था जहाँ पर शौकत ने मुस्कान को किसी गैर मर्द के साथ कमरे में पकड़ लिया था जिस से दोनो में विवाद बढ गया था आज दिनांक 18/01/23 को मुस्कान शौकत को षड्यंत्र के तहत अपने घर महीदनगर लेकर आयी जहां पर मुस्कान व उसके उपरोक्त परिजनो ने शौकत को अत्यधिक प्रताडित किया जिस से दुखी होकर उसने उक्त फ्लेट से कूदकर अपनी जान दे दी। 
पुलिस 306/34 का मामला दर्ज कर जाँच में जुटी है परिवार वालों ने बताया शौकत को गिराकर मार दिया?और उसका शव दिल्ली के GTB हॉस्पिटल में छोड़कर चले गए जहां डॉक्टरों मूर्त बताया जिसका आज पोस्टमार्टम होगा जिससे मौत के कारण का भी खुलासा होगा।

पीडित परिवार

9717828851
9717554278
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad