शील्ड व फूल मालाओं से पत्रकार का स्वागत''''सुलतानपुरी केस दिल्ली पुलिस सच्चाई का कर पाएगी खुलासा या सीबीआई करेगी हस्तक्षेप
दिल्ली कंझावला सुल्तानपुरी में नए साल पर युवती की नग्न हालत में मिली थी लाश जो आज भी खबर सुर्खियों में हैं ओर हर रोज़ खुलासे हो रहे है।
इस मामले को सबसे पहले उजागर करने वाले पत्रकार शहजादा हाशमी News 24 को निर्भीक पत्रकारिता के लिए जगह जगह सम्मान मिल रहा है। सुलतानपुरी पूरी में आम आदमी पार्टी के केरला प्रदेश संघठन मंत्री अजय राज ओर आकाश शाकिया, अंकित गौतम,राहुल सागर,रिंकू के साथ शील्ड देकर हौसला अफजाई की ओर सम्मानित किया।
ऐसा ही रोहिणी सेक्टर 7 में
अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन के राष्ट्रीय महासचिव नरेश शर्मा और उनकी टीम ने भी शहज़ादा हाशमी को सम्मानित किया।
शहजादा हाशमी News 24 के पत्रकार को राजेश खत्री पत्रकारों के साथ शील्ड देकर सम्मानित ओर इनके ऊपर पुलिस के दबाव की निंदा करते हुए हिम्मत हौसला अफजाई की ओर उनके के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा जताया।
इस ख़बर के उजागर होने के बाद दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों ने जिस तरह इस केस पर संज्ञान लिया है अब कोई भी साज़िश कामयाब नही होगी और हर साजिश करता बे नक़ाब होगा स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा जी की कार्यकरणी का कोई जवाब नही है देर है अंधेर नही।
शहज़ादा हाशमी की इस ख़बर से अंजलि के गुनाहगार बच नही सकते इनकी मेहनत जरूर दिलाएगी इंसाफ़ पूरा देश विदेश का मीडिया भी बड़ी मेहनत कर रहा है और इस केस की परतें खोलने में पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है।
जिस तरह इस केस की झूटी कहानी गढ़ी गई जो बे नकाब हो चुकी है अब दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को गुमराह करने वालों को बचपना है मुश्किल फिर भी देखना होगा दिल्ली पुलिस सच्चाई का खुलासा कर पाएगी या सीबीआई करेगी हस्तक्षेप
रिपोर्ट: SKR NEWS