Type Here to Get Search Results !

कंझावला कांड की जांच में नए-नए तथ्य छोटी कार के नीचे कैसे फसी युवती, कार सवारों को पता नही बड़ा सवाल

कंझावला कांड की जांच में नए-नए तथ्य छोटी कार के नीचे कैसे फसी युवती बड़ा सवाल

 नई दिल्ली:कंझावला कांड की जांच में नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। जांच के दौरान पुलिस मृतका के घर आने के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करते हुए रोहिणी के सेक्टर-23 के उस ओयो होटल तक पहुंच गई, जहां से घटना वाली रात मृतका अपनी स्कूटी से घर के लिए निकली थी। 
होटल में छानबीन करने पर पता चला कि मृतका अपनी सहेली के साथ होटल में पार्टी मनाने आई थी और युवतियों ने ही कमरा बुक किया था। देर रात उनके कुछ पुरुष दोस्त भी मिलने आए थे। इस दौरान दोनों युवतियों में झगड़ा हो गया। दोनों एक दूसरे को गालियां दे रही थीं। मैनेजर ने दूसरे ग्राहकों के परेशान होने की बात कहकर उन्हें होटल से निकाल दिया था।

होटल मैनेजर अनिल ने द्वारा दोनों युवतियां शाम साढ़े सात बजे आई थीं और देर रात करीब सवा एक बजे वहां से निकली। शाम से लेकर रात तक दोनों सहेलियां कमरे में रहीं। इसी दौरान देर रात उनसे मिलने के लिए कुछ पुरुष दोस्त आए थे। वह कुछ देर ही अंदर कमरे में रहे। इसी दौरान दोनों सहेलियों के बीच झगड़ा होने लगा और दोनों कमरे से बाहर निकलकर एक दूसरे को गालियां देने लगीं। पुरुष दोस्त उन्हें समझा रहे थे।
होटल मैनेजर और कर्मचारियों ने दोनों को होटल में ठहरे ग्राहकों को परेशान होने की बात कहकर उन्हें होटल से बाहर कर दिया। अनिल ने दावा किया कि वह एक माह से होटल में काम कर रहा है, उसने मृतका को पहले भी होटल में कमरा बुक करवाते देखा है। युवती अपने दोस्तों के साथ यहां आती थी। कर्मचारी ने बताया कि उस रात दोनों सहेलियों ने होटल में पार्टी की थी और शराब भी पी थी। होटल से निकाले जाने पर वह एक दूसरे को गाली देते हुए नीचे चली गई।

होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस ने जब्त किया है जिसमें दोनों युवतियां बाहर निकलते दिख रही हैं। उसके बाद दोनों एक दूसरे को धक्का देती हुई नजर आ रही हैं। वहां मौजूद कुछ लड़के उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। उसके बाद दोनों स्कूटी पर बैठकर वहां से चली गई।
स्कूटी युवती की सहेली चला रही थी। कुछ दूर चलने के बाद युवती ने खुद चलाने के लिए स्कूटी ले ली। किशन विहार में स्कूटी कार से टकरा गई। युवती स्कूटी को संभाल नहीं पाई थी। ऐसे में पीछे बैठी सहेली ने स्कूटी संभालने की कोशिश की थी मगर वह भी स्कूटी को संभाल नहीं पाई और स्कूटी कार से जा टकराई। मृतक युवती की सहेली ने पुलिस को यह बयान दिया।
बयान हैरान करने वाले है कार से टक्कर तो होसकती है पर युवती कार के नीचे कैसे फसी किया इसकी दोस्त ने उसे फसे ओर घसीटते नही देखा ऐसा कोई बयान सामने कियों नही आया।

सहेली सिर्फ ऐक्सिडेंट यानी टकराने के बाद घर जाकर सो गई थी सहेली
युवती की सहेली ने पूछताछ में बताया है कि दुर्घटना के बाद वह डर गई थी। इसके अलावा मौके पर कोई नहीं था। उसे लगा कि किसी ने कुछ देखा तो नहीं है। ऐसे में वह घर चली गई। घर जाकर वह सो गई। अगले दिन जब वह सोकर उठी और उसने टीवी देखा तो उसके होश उड़ गए। सहेली ने बयान दिया है कि डर के चलते उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया।

किया ये बयान इस दर्दनाक एक्सीडेंट से मैच होते हैं बिल्कुल नही कार की हाइट भी  कम है और अगर चलती स्कूटी टकराई तो सहेली को कोई चोट कियों नही आई और अगर टकराई भी तो इतनी कम उचाई कार के नीचे युवती कैसे फसी कई सवाल बाकी हैं।
 अगर फसी भी थी तो इतनी लंबी ड्राईव करते रहना बात हजम नही होती अगर कार के टायर में एक तार भी फस जाए तो कार चलाना मुश्किल होजाता है और एक युवती घसीटती रही 10 से 12 किलोमीटर दौड़ाते रहे इतनी खतरनाक ड्राइव 5 को पता नही ऐसा हो नही सकता इसके पीछे कोई तो रहस्य छुपा हो सकता है।

पुलिस ने उन लड़कों को ढूंढने की कोशिश की होगी जो उसरात उनके साथ थे वो ये पांचों थे या वो कोई और अभी कई कडियां बाकी है।

अजीबो गरीब घटना पार्टी ओयो में स्कूटी का कही और मिलना शव कहीं मिलना ये इत्फ़ाक तो हो नही सकता।

रिपोर्ट: SKR NEWS

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad