Type Here to Get Search Results !

कंझावला कांड: 'लड़की को 10-12 KM तक घसीटा गया, आरोपियों के बयान पर नही किया जा सकता यक़ीन पोस्टमार्टम दर्दनाक:"डॉक्टर

कंझावला कांड: 'लड़की को 10-12 KM तक घसीटा गया, आरोपियों के बयान पर नही किया जा सकता यक़ीन 
पोस्मार्टम रिपोर्ट के आधार पर हो सकती हैं धाराएं तब्दील
संवाददाता:(एसकेआर)
नई दिल्ली: नए साल के मौके पर दिल्ली के कंझावला में हुई लड़की की मौत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हड़कंप मच गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लड़की की बॉडी को 10-12 किलोमीटर तक घसीटा गया है और फिर किसी मोड़ पर बॉडी गिरी है। 
मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की जांच हुड्डा ने लड़की की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि जांच के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक मेडिकल बोर्ड बनाया गया है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच होगी। इसके अलावा फोरेंसिक और लीगल टीम की मदद ली जा रही है।

उन्होंने ये भी कहा कि लड़की के परिवार के संपर्क में पुलिस बनी हुई है। हम सारी जांच उनसे साझा कर रहे हैं। आरोपियों की 3 दिन की कस्टडी में जो भी सामने आएगा, उस हिसाब से जांच आगे बढ़ेगी। उन्होंने ये भी कहा कि अभी इस मामले में 279, 304, 304A, 120b के आधार पर एफआईआर हुई है।

इस केस पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है स्पेशल सीपी शालिनी सिंह करेंगी जांच दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय को सौंपेगी जांच की रिपोर्ट ।

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में हुआ पोस्टमार्टम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के वक्त परिवार के सदस्य और सुल्तानपुरी पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। पोस्टमार्टम करीब डेढ घंटे तक चला था। शरीर का पिछला हिस्सा देखकर डॉक्टर भी हैरान थे। जिन्होंने इस तरह का संदिग्ध एसिडेंट पहले नहीं देखा था। सूत्रों की मानें तो लडक़ी की सौ से ज्यादा हड्डियां पूरी तरह से टूट गई थी। नसे तक कट चुकी थी। यहीं नहीं जिस तरह से हालत थी उसमें शरीर का मांस भी काफी जगह से दो से तीन परसेंट ही था।
रिपोर्ट के आधार पर हो सकती हैं धाराएं तब्दील
(SKR NEWS)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad