जहां जहां आप वहां सफ़ाई की तेजी शुरू गली गली में चलने लगी झाड़ू
निगम पार्षद ने कहा सफ़ाई के लिए में ही निगम पार्षद नही सभी मेरे छेत्र के रहने वाले निगम पार्षद है
ब्यूरो: एसकेआर
नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के चुनाव के बाद अभी पार्षदों को शपथ भी नही हुई है शपथ से पहले ही चुने हुए पार्षदों ने कमान संभाली ओर गली गली में सफ़ाई अभ्यांन शुरू करवा दिया है जिसका असर वार्ड 37 के हरि इन्क्लेव में आज देखने को मिला जिसकी कमान इलाके के जिम्मेदारों को दीगई है जो आपके दिग्गज़ पद पर भोलेमियाँ मौजूद हैं जो गली गलियों में सफ़ाई कर्मियों से अपनी निघरानी में सफ़ाई अभ्यांन करा रहे है।
इसी तरह आपके जिम्मेदार अपने अपने इलाकों की सफ़ाई की जिम्मेदारी इसी तरह निभायँगे जिसके लिए आपके निगम पार्षद रमेश प्रधान ने कहा सफ़ाई के लिए में ही निगम पार्षद नही सभी मेरे छेत्र के रहने वाले निगम पार्षद है।
में सफ़ाई में किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नही करूंगा जिसके लिए सफ़ाई कर्मचारियों को ख़ास निर्देश दिए है अब ये देखना होगा जिस तरह की शुरुआत हुई है ये कब तक बरकरार रहती है ये आने वाला वक़्त बताएगा फिलहाल इलाके की जनता खुश नज़र आरही है उन्हें लगता है हमने इसबार सही निर्णय लिया है हरि इन्क्लेव के नसीम मंसूरी ने कहा हमारे इलाके की नालियां जाम थीं जो एक साल में कभी कभार हल्की फुल्की सफ़ाई कर जाते थे नालियों के जाम होने से घरों में गंदा पानी भरता था जो आज सभी नालियाँ साफ कर खोल्दी गई है इसी तरह इलाके के लोग ओर महिलाओं ने खुशी जाहिर की।
रिपोर्ट: SKR NEWS