दिल्ली एमसीडी में गूंजी आम आदमी पार्टी के विधायक की आवाज़
संवाददाता:- (एसकेआर)
निगम अधिकारियों को दिल्ली में अवैध निर्माणों पर कार्यवाई न करने की भरी ललकार,जीहां ऐसा ही मामला सामने आया है दिल्ली में नगर निगम के चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की जीत के बाद एमसीडी कर्मीयों की कार्यवाई को लेकर सुल्तान पुर माजरा के विधायक और जीते हुए पार्षदों को लेकर एमसीडी अधिकारियों को उनके छेत्र में कोई तोड़फोड़ किसी भी निर्माणाधीन इमारत पर दखल देने के लिए धमकी बतौर चेतावनी देते हुए कहा मेरे छेत्र में कोई इमारत नक्शे से नही बनती मेरे छेत्र में कोई एमसीडी कर्मचारी न आएं यही नही पूरी दिल्ली में भी न आएं और कोई कार्यवाई न करें अगर देखा जाए तो आम आदमी के विधायक ने अपने विधानसभा के पार्षदों के साथ ईमानदारी का बिगुल बजाया है।
अब देखना होगा 6 जनवरी 2023 को निगम पार्षदों के शपथ के बाद इन दावों पर होगी जांच पड़ताल, तब साबित होगा कहीं हाथी के दांत खाने के और दिखावे के ओर न होजाएँ साबित ये आने वाला वक़्त बताएगा।
फिलहाल विधायक मुकेश अहलावत तीन तिगड़ी वार्ड,42,43,44 के निगम पार्षदों के साथ हर जगह नज़र आरहे है और तीनों पार्षदों के छेत्र में पार्कों पर हुए कब्जे खाली कराने में जुटे हैं और दो पार्कों एक वार्ड 42 वाई ब्लॉक ओर दूसरा शौचालय पार्क वार्ड 43 का पार्क कब्ज़े से मुकत तो करा दिया गया है पर ओर पार्क भी मुकत करवाएंगे या ये भी दिखावा बतौर तो नहीं। जल्द इसका भी रहस्य आएगा सामने अगर ईमानदार आम कदमी की राह पर ये कार्य हुए हैं तो जो छूट भइये नेताओं ने पार्कों पर कब्ज़े कर चल रहे हैं कारोबार उन्हें भी कराएंगे कब्ज़ा मुकत तब होगी ईमानदारी की पहचान, वैसे अभी लोग इसे राजनीतिक खेल करार दे रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार जानकारी मिल रही है ये कार्यवाई उन कब्जाधारी पार्को पर की गई है जो पहले रह चुके नेताओं की इन कब्जों के बदले जेब गर्म करते थे जिनको जेब खर्चा बढ़ाने के कारण खाली कराया गया है बताते है देखना कुछ दिन बाद इनके चुनन्दा लोग सांठगांठ कर फिर कब्ज़ा करवा देंगे, इनकी अगर बात सच होती है तो साफ होजायगा हाथी के खाने के ओर दिखावे के ओर हैं कुछ दिन करें इंतज़ार जल्द करेंगे सच्चाई उजागर।
रिपोर्ट; SKR NEWS