अतिक्रमण को लेकर नगर निगम डिप्टी कमिश्नर का एक्शन
संवाददाता एस्केआर
दिल्ली रोहिणी ज़ोन नगर निगम डिप्टी कमिश्नर राउंड लगाते हुए सेक्टर 7,डी 12रोहिणी, सांई बाबा मार्केट में अतिक्रमण का जायज़ा लिया दिल्ली में 15 साल से नगर निगम में चल रही बीजेपी की सरकार के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार के बदलाओ का असर दिल्ली के हर इलाके में दिखने लगा है निगम अधिकारियों की आहट हर तरफ देखने को मिल रही है।
निगम अधिकारी व चुनिंदा नगर निगम पार्षद सफ़ाई अभ्यांन पर खास ज़ोर दे रहे हैं,गली मोहल्लों व रोड़ों पर अतिक्रमण से लोगों की परेशानी को देखते हुए अतिक्रमण साफ का जोर शोर से अभ्यांन चल पड़ा है।
इस के अलावा पार्कों पर हुए अवैध कब्जों को भी ख़ाली कराया जा रहा है जिन्हें पब्लिक के लिए इस्तेमाल के लिए तैयार किया जायेगा जैसा वार्ड 43 में देखा गया पार्क में बना कब्ज़ा हुआ शौचालय को विधायक व निगम पार्षद ने कब्जा मुकत कराया गया है।
इसके अलावा वार्ड 42 वाई ब्लॉक मंगोल पूरी में पार्क में कब्ज़ा कर चल रही अवैध कार पार्किंग को भी कब्ज़ा मुकत कराया गया है ये भी देखने वाली बात है फिर राजनीतिक खेल द्वारा इस पर कब्ज़ा तो नही करा दिया जाएगा कियों की कुछ छूट भइये नेता इस तरह के कब्जों को बरकरार रखने के लिए सांठगांठ करने की चर्चाओं में है?जो कब्ज़ा मुक्त कराएँ है उन पर भी इनकी नजरें है और दुबारा कब्ज़ा हो सकता है प्रसाशन ने अगर इस ओर संज्ञान नही लिया तो ये प्रसाशन की लापरवाही होगी।
जो काम प्रसाशन को करना था पर वह असफल रहा अगर प्रसाशन संज्ञान ले तो इस तरह के अवैध कब्जों व अतिक्रमण से दिल्ली की गलयों रोड़ों व बाज़ारो को साफ सुथरा बनाया जा सकता है जिससे नागरिकों को काफी सहूलत मिलेगी और जाम से भी निजात मिलेगी।
आपकी निगम में सरकार बनने की आहट ने अतिक्रमण साफ़ का अभ्यांन चालतो दिया है कही ये कुछ दिन का दिखावा बन कर न रह जाए अब सरकार बनने के बाद ये कायम रहता है या नही ये आने वाला वक़्त बतायेगा ईमानदारी के दावे भरने वाली आमआदमी सरकार इस अभ्यांन को ओर बढायेगी या टाएँ टाएँ फ़िश होजाएगी।