भूतपूर्व प्रधानमंत्रीअटल को हमारे देश की अटल श्रद्धांजलि जब तक जिंदा कलम है हम तुम्हें मरने न देंगे:-जितेंद्र मणि
भारत देश के जननायक और महान नेता महान पुरुष भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई के निधन से पूरा देश स्तब्ध है पीड़ा में है हम ईश्वर से कामना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और हम उन्हें विश्वास दिलाना चाहते हैं किन मूल्यों की राजनीति और जिन सिद्धांतों का आदर्शों का आपने अपने जीवन में अनुपालन किया है हम उन मूल्यों को उन सिद्धांतों को बनाए रखेंगे अनंत काल तक जिंदा रखेंगे यही अटल को हमारे देश की अटल श्रद्धांजलि होगी
लोग तुमको भूल जाएं हम अटल करने ना देंगे
जब तक जिंदा कलम है हम तुम्हें मरने न देंगे
रार तुम ने ठान ली थी काल के भी कपाल से
तुम बिलख जाते अटल थे बेबसों के हाल से
बेबसों की आंख से अब अश्रु हम झरने न देंगे
जब तलक जिंदा कलम है हम तुम्हें मरने न देंगे
राह है तुमने दिखाई मूल्य की सिद्धांत की
देश पीड़ा में पड़ा मन बात इस देहांत की
हम लड़ेंगे युद्ध तेरा रार यह रुकने न देंगे
जब तलक जिंदा कलम है हम तुम्हें मरने न देंगे
लोग तुमको भूल जाए हम अटल करने देंगे
जब तलक जिंदा कलम है हम तुम्हें मरने न देंगे
मृत्यु तो है अटल लेकिन भाव अपना भी अटल है
जिसमें तुमने अटलजी अब खिलाया यह कमल है
रहकर कीचड़ में अटल दामन तेरा कितना धवल है
है लिया हमने भी प्रण अब दाग तो लगने ना देंगे
जब तलक जिंदा कलम है हम तुम्हें मरने नहीं देंगे।
जितेंद्र मणि
डीसीपी दिल्ली पुलिस