रोहिणी सर्विस रोड पर अतिक्रमण सरकारी विभागीय लापरवाही से लोग परेशान
संवाददाता:(एस्केआर)
नईदिल्लीः आउटर नॉर्थ ज़िला थानां शाहबाद डेयरी इलाके के सेक्टर 11रोहिणी प्लॉट नंबर एच - 3/55, के सर्विस रोड पर अतिक्रमण किया हुआ है सर्विस रोड पर टीन शेड लगा कर रास्ता ब्लॉक किया हुआ है नगर निगम का एनक्रोचमेंट व pwd तमाशबीन बने हुए हैं।
जिस कारण आसपास के लोगों का निकलना दुशवार हो रहा है यही नही सर्विष रोड़ पर लगे टीन शेड के साथ गंदगी का बुरा हाल है गंदगी के कारण चलते फिरते लोगों ने यहाँ मूत्र घर बना दिया है जिससे पड़ोसी भी परेशान हैं यहां रहने वाली महिलाओं का गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
वार्ड 22 दिल्ली, रोहिणी का पॉश सेक्टर कहलाय जाने वाले सेक्टर 11 का ये हाल है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है बाकी जगाहों पर सफाई वयवस्था का किया हाल होगा
ओर इस तरह के अतिक्रमण से लोग किस तरह जूझ रहे होंगे पर जिसकी जिमेदारी है वो अपनी जिम्मेदारी से कैसे बे ख़बर सोए हुए हैं।
इस प्लॉट नंबर एच - 3/55, सेक्टर - 11, रोहिणी दिल्ली 110085 के कब्जे वाले ने काफी समय से अतिक्रमण किया है। अपने प्लाट से सटे सर्विस रोड पर कब्ज़ा किया है
इस अतिक्रमण ने पास के निवास स्थान पॉकेट एच - 3 के आवास के लिए एक बड़ी बाधा बनी हुई है। इसलिए इसे हटाने की मांग की जा रही है जिसकी शिकायतें देने के बाद भी कोई संज्ञान नही लिया गया है अब खबर प्रकाशित के बाद भी PWD, नगर निगम की कब तक आंख खुलेगी ये देखना होगा यहाँ के निवासियोंने उपरोक्त अतिक्रमण को हटाया की गुहार की है।