Type Here to Get Search Results !

नांगलोई एक्सीडेंट केस 9 वर्षय बच्चे को दफनाने के बाद कबर से निकाल कर पोस्मार्टम के लिए भेजा

नांगलोई एक्सीडेंट केस 9 वर्षय बच्चे को दफनाने के बाद कबर से निकाल कर पोस्मार्टम के लिए भेजा

 अस्पताल व पुलिस की लापरवाही का मामला आया सामने

संवाददाता:-(एसकेआर)31
दिसम्बर 2022
नई दिल्ली:बाहरी ज़िला थानां नांगलोई का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने अस्पताल प्रसाशन व पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है 

जिसने दिल्ली पुलिस की ऐसी लापरवाही सामने आई है जिसने हैरान कर दिया है कल नांगलोई एसडीएम कार्यालय के पास दादी पोता रोड पार कर रहे थे एक मोटर साईकिल ने एक वयक्ति को टक्कर मारी जिसके बाद वयक्ति बुजुर्ग पर गिर कर 9 वर्षय लड़के पर गिरा जिससे बच्चे के दिमाग में गंभीर चोटें आई जिसकी किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घायल बुजुर्ग ओर 9 वर्षय अरमान मिर्ज़ा को संजय गाँधी अस्पताल ले जाया गया जिसे वहाँ से आर एमल अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ बच्चे की मौत होगई पुलिस केस होने के बाद भी अस्पताल प्रसाशन ने बिना पोस्टमार्टम के बच्चे के शव को परिजनों को सौप दिया जिसके बाद परिवार ने बच्चे के शव को नांगलोई सूरजमल स्टेडयम के कब्राउस्तान में दफना दिया गया जिसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस पोहची और बच्चे की बॉडी को कबर से निकाल कर संजय गांधी शवगृह में रखवाया गया है।

बच्चे के पिता शाहिद ने बताया हमे समझ नही आरहा आख़िर किया हो रहा है किया कानून क़ा मामला है पहले बच्चे की बॉडी सोप दी दफनाने के बाद फिर कबर से निकाल लिया गया कल इतवार है कल भी बच्चे की बॉडी शायद ही पोस्टमार्टम कर दीजाए।

आख़िर इस परिवार का किया दोष घर का एकलौता चिराग बुझ गया दफनाने के बाद घर मे मातम बरकरार बतादे परिजन निहाल विहार 50 फुट रोड़ पर रहते हैं पिता पेशे से कारपेंटर है  जिनकी तीन बेटियाँ एक ही छोटा एकलौता बेटा था जो एक्सीडेंट से दुनिया छोड़ गया।

पिता के अनुसार बताया गया जिस मोटरसाइकिल से टक्कर लगी उसका भी कोई अभी तक पता नही हैं पुलिस की एफआईआर में कौन होगा इस बच्चे की मौत का ज़िम्मेदार ये सवाल बना हुआ है।

रिपोर्ट: SKR NEWE

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad