Type Here to Get Search Results !

दिल्ली नगर निगम चुनाव 6000 हजार पर जीत हार का फ़ैसला

दिल्ली नगर निगम चुनाव 6000 हजार पर जीत हार का फ़ैसला

ब्यूरो:-(एसकेआर न्यूज़)
नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 जीत हार का फ़ैसला 7 दिसंबर को होने वाला है दिल्ली के सभी दावेदारों की किस्मत पेटियों में बंद हो चुकी है पर इस बार दिल्ली में हुई कम वोटिंग ने सभी राजनेताओं की नींद उड़ा कर रखदी है किस तरह होगी किस की जीत हमारे एसकेआर संवाददाता ने पूरी नज़र बनाय रखी बड़ा दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला किस तरह वोट हासिल किया जाए सभी ने अपनी पूरी जान लगा कर रख दी।
दिल्ली के मतदाताओं ने नही ली दिलचसबी जिस कारण पड़े कम वोट हम आप को ऐसा आंकड़ा बताने जा रहे है जिस आंकड़े अनुसार 7 दिसंबर को जनता का फैसला आपको दिखाई देने वाला है।
कितने में से कितने वोट पड़े हम आपको बता रहे है जिससे आप भी खुद अंदाजा लगा सकते है हमारे संवाददाता ने किराड़ी विधानसभा के वार्ड 37 के 28 बूथों का जायज़ा लिया जहाँ बड़े जोरशोर से वोटिंग हुई जहाँ भी कुछ बूथों पर 51%कही 45%कही 40% वोट पड़ा हम आपको 12 उन बूथों के बारे में लिख रहे है जहाँ 51% परसेंट मतदान हुआ जिन तीन बूथों पर टोटल वोट 13,934 थे और वोट पड़े 6,707 अगर हम इसी आंकड़े को गुणाभाग करें तो सभी 28 बूथों के राउंड फिगर करीब 600 पर बूथ एवरेज देखें तो 16,800 वोट मिलते दिख रहे है। अगर इन वोटों को सभी दावेदारों में बंटा जाए तो किसको कितने वोट मिलते है ये ये जीत हार का फैसला ते करेंगे। इस वार्ड में कॉंग्रेस आप की टक्कर देखने को मिली पर वोट परसेंट बटवारा कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है अगर हम इन वोटों को तीन भागों में बांटें तो 5,600 वोट एक प्रत्याशी को मिलते नज़र आरहे हैं जीत के लिए ज्यादा अंतर नही दिख रहा जिसको 6000 हजार से ऊपर मिल गए वो ही विजेता बन सकता है।

अब आपको बतादें इस सीट पर बीजेपी के 5000 हज़ार मानलेते है 11800 बचते हैं जो दो भागों में बांट ते है 5900 सो वोट एक दावेदार को मिलते नज़र आरहे हैं जिसने छे हज़ार पर कर लिए इस लिए जीत उस की तरफ मूड सकती है कोई भी जीत से दूर नहीं इसी कड़ी में बीएसपी, निर्दलीय भी शामिल है पर मुसलिम वोट आप कॉंग्रेस में इस बार बटता दिखा यहाँ के मुस्लिमों ने ज्यादा किसको वोट दिया उससे भी जीत का फ़ैसला होने  वाला है।

कही की तादात कम कहीं ज्यादा पर वोट बटवारा इसी तरह ज्यादा लंबी लीड की इस्तिथि कम देखने को मिलेगी ज्यादा कर महिलाओं के मतदान की जानकारी से पूरा खेल महिलाओं का मोड़ भी ते कर सकता है इस चुनाव में पुरुषों ने कम भाग लिया वोटिंग के दिन सभी फैक्ट्रियां, दुकाने,बिजनेस चालू रहे जिस कारण वोट कम पड़े ओर इसके अलावा मतदाता अपने वोट की जगह बदलने के कारण भी वोट डाल नही पाय इधर उधर भटकते रहे और तंग आकर वापस लौटे जिसके लिए अगले  चुनाव में मतदाताओं की तरफ धियान देना होगा तभी मतदान बढ़ेगा चलो जो हुआ अच्छा हुआ अब ये देखना है 7 तारीख को किस करवट ऊंट बैठता है इसका इंतजार करते है।

रिपोर्ट: Rashid Chaudhary
(SKR NEWS)
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad