सुल्तानपुरी वार्ड 43 में अवैध कब्जों पर निगम पार्षद का एक्शन बन्द सुलभ शौचालय को कराया कब्ज़ा मुकत
पार्कों में अवैध कब्जों को मुकत कराने की शुरुआत
नईदिल्ली:-सुलतानपुर माजरा के वार्ड-43 के निगम पार्षद बॉबी किन्नर द्वारा B 2/336 के सामने बन्द सुलभ शौचालय में अवैध रूप से टीन के गोदाम का कब्ज़ा किया हुआ था जिसे आज कब्जाधारी से मुक्त कराया गया है सुल्तानपुर माजरा के विधायक मुकेश अहलावत के चुनन्दा निगम पार्षदों के साथियों ने अपनी निघरानी में कब्ज़े को मुक्त कराया और कहा छेत्र में इस तरह के सभी कब्जों को खाली करा दिया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी व कुछ छूट भइये नेता पहले इस जगह से प्रति महीना 30 हजार लेते थे जिसको 24/12/2022 को खाली करा दिया गया है जो आपपार्टी के निगम पार्षद ने शपथ से पहले ईमानदारी का चेहरा दिखाई दिया है।
अब देखने वाली बात ये है ये ईमानदारी कब तक बरकरार रहती है, कही ये खाली कराकर फिर रेट बढ़ाने का खेल तो नहीं? ये ये आने वाला वक़्त बताएगा,
पर क्षेत्र की जनता ने इस कार्य को कराने में विधायक मुकेश अहलावत व निगम पार्षद बॉबी को हार्दिक बधाई दी है।
रिपॉर्ट: SKR NEWS