सुलतानपुरी में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही रोड गढ्ढों में तब्दील वाहन गिरने,पलटने से लोग रोज़ हो रहे हैं जख्मी।
नई दिल्लीः(एसकेआर)
बाहरी ज़िला सुलतानपुरी में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही रोड गढ्ढों में तब्दील वाहन गिरने,पलटने से रोज़ होरहे हैं जख्मी जिसको देखने वाला कोई नही जानता परेशान।
जीहां सुल्तानपुरी मैं सी ब्लॉक मछली मार्केट के सामने, पीडब्ल्यूडी रोड पर गड्ढे, गड्ढों के कारण रोज कई गाड़ियां रिक्शे गिरते हैं पलटते हैं ओर हादसे हो रहे हैं दिल्ली के रोड़ों के गड्ढे मुक्त का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी का चेहरा साफ उजागर हो रहा है कितने सच्चे दावे है जिसके कारण रोज इस के शिकार होकर जा रहे है।
लोग खुद अपनी गाड़ी से मलवा लाकर गड्ढों को भरते देखे जा रहे हैं पर विभाग तमाशा देख रहा है
सुल्तानपुरी में दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग का रोड है जिसको कई महीनों से बुराहाल है, गहरे गड्ढे हो गए हैं जिसमें गाड़ीयां, रिक्शा गिरते, पलटते हैं क्या सरकार इन गड्ढों को भरवाएगी या आम आदमी यूं ही गड्ढों में गिरता रहेगा और चोट खाता रहेगा।
वैसे तो कानून कहता है कि अगर खड्डे के कारण किसी के चोट या नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है, आखिर कहाँ है विभाग।
किया इन लापरवाह गैरजिम्मेदारों पर कानूनी कार्यवाही होगी?
फ़ोटो में देख सकते है एक व्यक्ति बाइक से मलवा लाता है और गड्ढे में भरता है अगर सब काम जनता करें तो नेताओं की किया जरूरत।
रिपोर्ट: SKR NEWS