दिल्ली नगर निगम चुनाव का बदलता समिकरण किसको फायदा किसको नुकसान
दिल्ली 2022 नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज़ी पकड़ रही है सबने अपनी अपनी ताकत झोंक दी है हमारे संवाददाता ने दो विधानसभा की जनता का मुंड जाना किराड़ी विधानसभा, व सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में कांटे की टक्कर देखी जा रही है किराड़ी की वार्ड 37 में आप ओर कॉंग्रेस का जमकर मुकाबला नज़र आरहा है, जिस तरह वोट दो भागों में बटरहे है जिसका फायदा बीजेपी को मिलता नज़र आरहा है।
इसी तरह वार्ड 41 की सीट पर लड़ाई चार तरफा हो रही है जहाँ आप के प्रत्याशी,कोंग्रेस के प्रत्याशी,बहुजन पार्टी,बीजेपी चारों का फूल जोरदार चुनावी प्रदर्शन देखने को मिल रहा है यहाँ की सीट पर काफी वोट काट पीट हो रहे है जिसका फ़ायदा भी बीजेपी को हो सकता है।
इसी तरह का समिकरण दिख रहा है कोंग्रेस की परसेंटेज बढ़ना कही बीजेपी की झोली में जीत तो नही?
बात करते है सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के वार्ड 42 की जहाँ तिकोना चुनाव है यहाँ की भी स्तिथि काट पीट की नज़र आरही है जहाँ किसकी झोली में सीट जाती है अभी नही कहा जा सकता पर यहाँ भी बीजेपी को फायदा मिलता नज़र आरहा है।
वार्ड 43 की आनबान शान की लड़ाई है कहाँ के दो कंडीडेट का मुकाबला है जहाँ कॉंग्रेस बाजी मारती है या आप अगर इनकी लड़ाई में बोट बराबर का बट जाता है तो कॉंग्रेश ओर आपको झटका लग सकता है इन दोनों में से एक को 60% पाने होंगे तभी वो सीट पा सकते है।
वार्ड 44 का भी दिलचसप माहौल है जहाँ आप ओर बेजेपी की टक्कर दिख रही है इस सीट का आंकड़ा किधर भी घूम सकता है जिस तरह माहौल बन रहा है बीजेपी सीट निकाल सकती है।
वैसे हर पार्टी का कंडीडेट अपनी जीत के दावे भर रहा है लोग अपनी अपनी पार्टी में वोट जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और हवा बना रहे है।
तीन दिन बाद चुनाव है तीन दिन में कोनसी पार्टी वोटरों को लुभाने में कामयाब होती है इसका जवाब 7 दिसंबर 022 को सामने आने वाला है।
रिपोर्ट:(SKR NEWS)