Type Here to Get Search Results !

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का दिखा असर दिल्ली में हो रहे निगम चुनाव में फिर वापसी

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का दिखा असर दिल्ली में हो रहे निगम चुनाव में फिर वापसी
किराड़ी विधानसभाअमन विहार हरि इन्क्लेव की जनता  ने बदलाव की राह ठानी राहुल माथुर के लिए उमड़ा जन सैलाब लड्डूओं से तोलकर क्या सवागत।
अमित मलिक की मेहनत रंग लाती नज़र आरही है जिनकी मेहनत से कोंग्रेस की वापसी के नारे गूंजने लगे हैं जनता मिलता समर्थन और प्यार को देख कर निगम दावेदार राहुल माथुर ने अपनी जीत का भरी सभा मे ऐलान भी कर डाला।
राहुल माथुर ने पिछली बीजेपी की पार्षद को अपने बयानों में जम कर धोया उनकी कमियों की लड़याँ गिनाई। 
 आपके विधायक से खफ़ा लोगों ने बदलाओ का चूना विकल्प

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में बदलाव की स्तिथि कोंग्रेस के चुनन्दा दावेदारों को जनता का सम्मान मिलना की शुरुआत की पहल हरि इन्क्लेव में आज राहुल माथुर को लड्डुओं से तोल कर हुई है  जिस मोके पर राहुल के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा हरि इन्क्लेव की जनता ने मिलकर इलाके की समाज सेविका फेमिदा अंसारी के द्वारा 87 किलो लड्डुओं से तोलकर सबका मीठा मुह कराया और भर पुर समर्थन देकर जीत का आर्शीवाद दिया।
  22 नवंबर शाम 4:30 पर हरि हॉस्पिटल के साथ गली में 10 नंबर गली चोक पर सवागत समारोह हुआ जिस मोके पर इसकी अध्यक्षता की जिम्मेदार पवन कुमार द्वारा की गई जिसकी देखरेख हकीम अशफ़ाक़ व मुंशेद चौधरी ने की पूरे हरि इन्क्लेव निवासियों ने अपना वोट व साथ देने के लिए एक जुट होकर समारोह में भाग लिया।
जहां से किराड़ी विधानसभा के प्रचार की जोर शोर से शुरुआत हुई इस मौके पर सिकंदर मंसूरी,दुल्ली मंसूरी,तौफीक सैफी, शादाब चौधरी,संत कुमार शुक्ल,मनमोहन शर्मा,नसीम नफीसा,रियाज़ शबनम,रशीद हमराही,ज़ाहिद यार खान,परवीन,ज़ुल्फुकार, इत्यादि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और अपना समर्थन राहुल को देकर सम्मानित से नवाज़ा।

जिस प्रोग्राम से राहुल के सामने खड़े नेताओं में खलबली ओर भयभीत व हार का डर महसूस होता नज़र आरहा है।

जिस तरह इस छेत्र में अचानक बदलाओ हुआ जिससे कोंग्रेस की वापसी के पूरे असर नज़र आने लगे है ऐसा ही बदलाओ पूरी किराड़ी विधानसभा में नज़र आने लगा है ।

क्यों की लोग मोजूद नेताओं से खफा हैं पूरी किराड़ी नर्क की तरह बनी हुई है पूरी किराड़ी के हर वार्ड में गंदगी के अंबार लगे रहते हैं सफाई के नाम पर कुछ नही है जिस कारण एमसीडी में बदलाव की स्थिति बनती नज़र आरही है पिछले निगम पार्षदों की कमी के कारण बदलाओ का जनता मन बनाती नज़र आरही है जो यहाँ देखने को मिला।
ख़ास कर देखने को मिल रहा है कोंग्रेस के दिग्गज नेता अमित मलिक ने खुद किराड़ी की कमान संभाल रखी है हर मीटिंग हर सभा उनकी देखरेख में कि जाराही है।

देखते है अब किस करवट ऊंट बैठता है ये आने वाला वक़्त बताएगा कोन मरेगा बाजी 
इलाके के समाजसेवियों ने पूरा भरपूर समर्थन दे दिया है ।

रिपोर्ट: Rashid chaudhary
(SKR NEWS)
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad