बरवाला में महापंचायत का आयोजन, निवर्तमान निगम पार्षद , श्रीमती अंजू अमन कुमार का बड़े जोर शोर से स्वागत
संवाददाता:(एसकेआर)
नई दिल्लीः बवाना विधान सभा के अंतर्गत, वार्ड नंबर 29 मंडल पुट खुर्द के गांव बरवाला में जिला सह संयोजक मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी वह मंडल मंडल कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार जी, के नेतृत्व में महापंचायत का आयोजन किया गया, निवर्तमान निगम पार्षद , श्रीमती अंजू अमन कुमार का बड़े जोर शोर से स्वागत किया गया, जिसमें गांव की महिलाओं ने नोटों की माला डालकर, शाल उढाकर, व बॉबी वत्स, ताथा सतीश कुमार ठेकेदार श्रीमती रोशनी वशिष्ठ ने नोटों की माला डालकर स्वागत किया, व समस्त ग्राम वासियों ने भारी बहुमत से विजई बनाने का संकल्प लिया,
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाज सेवक अमन कुमार मंडल अध्यक्ष भाई संजय नंबरदार जी, तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व अन्य ग्राम वासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इतनी भारी भरकम भीड़ को देखते हुए यह जाहिर है कि श्रीमती अंजू अमन कुमार को पुणे निगम पार्षद बनने से कोई रोक नहीं सकता है, उनके सामने अन्य पार्टियों के नेता बहुत छोटा महसूस करते होंगे।
जिस तरह इनके समर्थन में सभाएं व पंचायतें हो रही हैं उससे जीत की उम्मीद साफ दिखाई दे रही है
रिपोर्ट: पुष्पराज वशिष्ठ
(SKR NEWS)