जूता बनाने वाली फैक्टरी में आग‚ दो की मौत दर्जनों लापता
नई दिल्ली (एसकेआर)। बाहरी उत्तरी दिल्ली जिले के नरेला औद्योगिक थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह अचानक एक जूता चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई‚
जबकि 18 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ॥ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनट में पूरी फैक्टरी को चपेट में ले लिया। फैक्टरी में कुछ मजदूर भी आग में फंस गए थे। सूचना पाकर मौके पर पोहंची एक के बाद एक 15 दमकल गाडियों ने कड़़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने आग में झुलसकर मारे गए दो लोगों के शव पहचान के लिए भेज दिए हैं। पुलिस कहना है कि दोनों शव इस अवस्था में हैं‚ पुलिस आग से हुए नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रही हैै। ॥ दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 9:35 बजे नरेला औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक जूता चप्पल बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर मौके 15 दमकल गाडि़यों को रवाना किया। फैक्टरी में रबड़़ आदि होने के चलते आग कुछ ही मिनट में पूरी फैक्टरी में फैल गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद कई घंटों में आग पर काबू पाया ।
हालांकि देर शाम तक सर्च अभियान जारी रहा । दमकल विभाग का कहना है कि फैक्टरी में फंसे 18 अन्य मजदूरों को बाहर निकलाकर घायल अवस्था में अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शव शिनाख्त के लिए नजदीकी शव गृह में सुरक्षित रखवा दिए।