गुप्तांग काटने,कटने से जुड़े सुर्ख़ियों में रहे किन्नर को ईमानदार आप पार्टी ने दिया टिकट वार्ड 43ए में शानदार होगा मुकाबला
पहली बार ट्रांसजेंडर निगम चुनाव की दौड़ में शामिल
संवाददाता:-(एसकेआर)
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में ईमानदार आप की आम आदमी पार्टी ने एक ऐसे किन्नर को निगम चुनाव की दौड़ में उतारा है जो 1999 में से पहले पुरुष था जिसे किन्नरों के एक अपराधिक तरीके से गुप्तांग काट किन्नर बनाया था जिसके बाद फिर 2014 में किन्नर बने इस निगम के बने दावेदार द्वारा पुरुष का गुप्तांग काटा? जिस मामले में सुर्खियों में रहा।
वैसे कहते है जो अपराधिक मामले में शामिल रहा हो उसको पार्टी टिकट नही देती? इतनी सुर्खियों के बाद भी आप का दावेदार बनना आम आदमी पार्टी का ओर छेत्र के नेताओं की साफ छबि दर्शाता है जिन्होंने अपने छेत्र की जनता के सुख दुख दूर करने के लिए नामी किन्नर को मैदान में उतारा है।
बॉबी किन्नर को सुलतानपुर माजरा वार्ड 43ए की किस्मत का फैसला दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कुछ सोचकर सौपा होगा?
आखिर कुछ खूबियां जरूर होंगी जिस कारण सुर्खियों में रहे किन्नर को टिकट देकर मैदान में उतार दिया।
बतादें इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है इस सीट पर कोंग्रेस के पूर्व एमएलए जय किशन का परिवार व बीजेपी से पूर्व निगम पार्षद का परिवार की साख का मामला जुड़ा है इस सीट को हासिल करना लोहे के चने चबाने जैसा बीजेपी,कोंग्रेस,आप पार्टी के लिए साबित होगा।
मगर जिस तरह आपकी दावेदार बॉबी किन्नर का दबदबा व इलाके से मिल रहा समर्थन से लगता है बॉबी किन्नर जीत की तरफ हैं वाकी सभी की किस्मत जल्द चुनाव की पेटियों में बंद होगी कोन बाज़ी मरता है किसके सर पर जीत का ताज होगा कुछ दिन इंतजार करना होगा।
रिपोर्ट: (SKR NEWS)