मोहन गार्डन से 13 साल की गायब बच्ची का 6 दिन बाद नाले से शव बरामद।
कुकर्म कर हत्या तो नही? पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
निहाल विहार थाने इलाके के नाले में मिला शव घर से करीब 5 किलोमीटर मीटर दूर बॉडी के देखने के अनुसार साफ़ सुथरा शव डूब कर मरने के आसार नही साजिशन हत्याकांड:- पिता का दर्द
संवाददाता(एसकेआर) 21 नवंबर 022
नई दिल्लीः बाहरी ज़िला थानां रणहौला के मोहन गार्डन से 13 साल की गायब बच्ची का 6 दिन बाद नाले में शव मिला। बतादें 14 नवंबर 022 को बच्ची स्कूल का काम करते करते खेलने निकली जो वापस नही लोटी जिसका 6 दिन बाद घर से कई किलोमीटर मीटर दूर नाले में शव मिला है जिसके शव की शनाख्त हो गई है परिवार का आरोप उसका अपहरण कर हत्याकांड को अंजाम दिया पुलिस ने शव को संजय गांधी शव ग्रह में रखवा दिया आज पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद पता चलेगा कही बच्ची के साथ कोई घिनोनी वारदात तो नही की गई थी
परिवार वालों का कहना है जिन लोगों शक के अनुसार पकड़ा था अगर सख्ती से पूछताछ होती तो शायद बच्ची जिंदा होती लगता है डर से बच्ची को मारकर नाले में फेंक दिया गया हो, परिवार का बुराहाल है।
सूत्रों के अनुसार नाम दर्ज छोड़े हुए लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जाँच शुरू की है आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सारी घटना का होगा खुलासा कही बच्ची के साथ कोई गलत काम के बाद हत्याकांड को अंजाम तो नही दिया गया।
बच्ची के पिता ऊमर ने बताया मेरी बेटी 7 वी क्लास में पढ़ती थी और वह स्कूल का काम कर रहीं थी शाम 7:30 पर खेलने निकली पर वापस नही आई जिसके बाद हर तरफ तलाश किया पर पता नही चला जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी पर पुलिस भी ढूंढ नही पाई जिसके 6 दिन बाद मौत की ख़बर मिली।
सैनिक विहार में रहने वाला परिवार का मुख्या मोo उमर पेशे से मोटरसाइकिल मैकेनिक है जिसकी साथ बेटियाँ है 5 वे नंबर की बेटी के अचानक गायब होजाने से पूरे परिवार का बुराहाल था जो अब मातम में बदल गया।
बच्ची की तलाश में कोताही बरतने पर दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ प्र्दशन किया गया था जिसके बाद पुलिस ने छानबीन तेज़ की थी पर 6 दिन देर होजाने के कारण बच्ची दुनिया से चली गई।
रिपोर्ट: SKR NEWS