दिल्ली पुलिस ने नही की कत्ल की एफआईआर SDM ने की जांच शुरू
4 साल बाद कत्ल की फ़रयाद पर रोहिणी SDM ने लिया संज्ञान पीड़ित को इंसाफ़ की उम्मीद
ब्युरो:(एसकेआर)15अक्टुबर 2022
राजधानी दिल्लीः बाहरी ज़िला थानां सुल्तान पूरी से 16 वर्षय लड़के को दोसतों ने लेजाकर साजिश रच हत्या को अंजाम दिया जिस घटना को दिल्ली पुलिस ने हल्के में लेकर टाल मटोल कर दिया था।
मूर्तक के पिता द्वारा सुलतान पूरी पुलिस को लेजाने वाले एक आरोपी को भी सौपा था जिसके बयान अनुसार उसके ओर साथी भी सामने आए थे जिनके द्वारा पता लगा था ये लोग आसिफ को बहाने से शाहबाद डेरी नहर पर ले गए थे वहां से गायब हो गया जहाँ उसकी एक चप्पल भी पुलिस को बरामद हुई थी जहाँ सुल्तान पूरी पुलिस ने शाहबाद डेरी पुलिस को भी इतला देकर साथ लिया था पर दोनो थानों की पुलिस ने पकड़े हुए लड़को के बयानों पर भी संज्ञान नही लिया और हल्की देखभाल कर देर रात का नाम लेकर चले गए। जिसका नतीजा 16 वर्षय मासूम की डेड बॉडी हैदर पुर जाल में मिली।
मूर्तक बच्चे का पिता अब्दुल समद कहता रहा इसके अपहरण व हत्या का मामला दर्ज करो पर केएन काटजू मार्ग थानां पुलिस ने शाहबाद डेरी पर टाल दिया वहां की पुलिस ने सुलतान पूरी पुलिस पर टाल दिया पर किसी ने एफआईआर नही की ।
डीडी नंबर पर ही बिना जांच किए हादसा करार दे दिया फ़ाइल बंद करदी गई जब की इस नाबालिग मूर्तक आसिफ के जिस्म पर काफी चोटों के पुलिस के द्वारा दिए गए फ़ोटो में मौजूद हैं और परिवार ने नामदर्ज आरोपी बताए पर किसी ने जांच जरूरी नही समझी थी।
जबकि उन नाम दर्ज लड़कों ने बताया था हम नहा रहे थे वो नही नहा रहा था पता नही कहाँ गायब हो गया जब शव मिला मूर्तक के जिस्म पर पूरे कपड़े मौजूद थे उस पुल के पास झाड़ियों में मूर्तक की एक चप्पल मिलना साफ़ हत्याकांड का इशारा देती है पर कोई जांच नही हुई।
अब्दुल समद अपने परिवार के साथ E-3/74सुल्तान पूरी में रहते है जिन्होंने बताया मेरी सुलतान पूरी जलेबी चोक पर बाईक ठीक करने की दुकान है कुछ वक्त पहले इनमे से एक लड़के को दुकान का माल चोरी करते हुए पकड़ लिया था और अपनी दुकान से हटा दिया था पर कुछ दिनके बाद माफी मांग कर फिर आने लगा था और मेरे पीछे बहाने से वोह ओर उसके साथी लेगए थे और इस वारदात को अंजाम दिया था।
पीड़ित मजबूर पिता ने बताया पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का कहकर टालती रही जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई उसमे भी मूर्तक के जिस्म में 50 गिराम पानी पाया गया जिससे साफ होगया डूबने से मौत नही हुई है अगर डूबने से भी होती तो डुबोने के जिम्मेदार यही आरोपी है उनके खिलाफ एफआईआर कर जांच करनी थी पर कुछ नही किया और उन लड़कों के परिवारों जानकारों से मिलकर उन्हें छोड़ दिया ओर हमे टालमटोल करते रहे।
बतादें चार साल से इंसाफ के लिए भटक रहे है माता पिता पुलिस अधिकारियों के हर दरवाज़े पर दस्तक दी पर किसी ने इनकी फ़रयाद नही सुनी 10 सितंबर 2018 से लेकर पूरे लोकडाउन एफआईआर दर्ज के लिए दौड़ते रहे गिडगिडाते रहे पर पुलिस ने इनकी एक न सुनी पर इन्हों अभी तक इंसाफ की आस नही छोड़ी पुलिस की तरफ से मायूसी मिलने के बाद दुखी बाप ने अपने सब डिवीज़न के रोहिणी एसडीएम के यहाँ पेश होकर आप बीती सुनाई ओर एक लिखत में दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को कत्ल की जांच के लिए फ़रयाद की जिसे SDM रोहिणी ने पढ़ा और फरयादी की शिकायत दर्ज की गई जिस पर जांच शुरू की गई है IAS SDM शहज़ाद आलम ने अपने कार्यालय में घटना के वक़्त की जांच की गई पर कुछ जानकारी नही मिली जिस घटना को चार वर्ष गुज़र गए और एफआईआर नही सिर्फ डीडी एंट्री पर ही केस बंद पाए जाने पर संज्ञान लेते हुए अलीपुर एसडीएम व थानां शाहबाद डेरी पुलिस से इस केस जुड़े सभी दस्तावेज पेश करने के लिए 10 अक्टूबर 2022 को नोटिस बतौर आदेश दिए है अब पीड़ित ओर उसके परिवार को इंसाफ की उम्मीद जागी है।
तीन थानों की पुलिस के चक्कर मे कत्ल के आरोपी घूम रहे हैं आज़ाद पिता अब्दुल समद ने बताया बच्चे के गायब होने की थानां सुल्तान पूरी को बताया मेरे बेटे को आरोपी हुमाइयों,सरताज,आसिफ अली,समीर,सूरज लेकर गए थे और उन्होंने कबूल भी लिया था पर न बालिग कह कर छोड़ दिया था ।
पुलिस ने रात को मेरे बच्चे की तलाश नही की जिसके कारण मेरे बच्चे की जान गई यही नही एफआईआर न होने के कारण आज तक मित्यु साटिविकेट तक नही बन सका सारा कानुनु
पुलिस की डीडी एंट्री तक ही सिमट कर रह गया।
अब देखना होगा इस केस परिवार को इंसाफ कब तक मिल पाएगा किया हो पाएगी FIR
रिपोर्ट: Rashid Chaudhary
(SKR NEWS)