रोहिणी में फुटपाथ पर अतिक्रमण साशन प्रसाशन की आँख बंद।
नई दिल्ली: रोहिणी ज़िला थानां नार्थ वेस्ट के सेकटर 7डी 14मे गर्ग इलेक्ट्रिकल इत्यादि ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया है लौंगो को आने जाने की कोई परवाह नहीं पुलिस,एमसीडी की लापरवाह साफ बयां कर रही है।
फ़ोटो में दिखते अतिक्रमण नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही की पोल खोल रहे है। लोगो के चलने वाले फुटपाथ पर लगी दुकानों ने जनता का चलना मुश्किल कर दिया है प्रसाशन की कोई रोक टोक नही है।
लोगों की शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाई नही होती
पता नहीं एमसीडी और पुलिस प्रशासन फुटपाथ पर क्यों कब्जा करवा रहे हैं जबकि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने भी अतिक्रमण मुकत के लिए पुलिस को भी कहा है पर अतिक्रमण पर कोई रोक नही।
रिपोर्ट: SKR News