अब निर्माणाधीन मकान में दखलंदाजी नहीं करेंगे पलिसकर्मी
भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए लगाम, दोषी पाए जाने पर होंगे सस्पेंड
संवाददाता: (एसकेआर)
नई दिल्ली:अब आपके निर्माणधीन मकान पर नही आसकती पुलिस,पुलिस को अधिकार नही।
अगर आपकी साइट पर निर्माण कार्य चल रहा है पुलिस को किसी भी निर्माण कार्य में दखल देने का इख्तियार नही । फिर भी अगर वे ऐसा करते है तो शिकायत मिलने पर तत्काल उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोरा ने एक आदेश जारी करते हुए सभी डीसीपी, व अधिकारियों को पालन करने को कहा है कि वे इस पर सख्ती से अमल करें।
जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस से अगर दूसरे विभाग सहायता मांगते है तो उनकी सहायता के लिए जरूर पुलिस तैयार रहेगी बिना दूसरे विभाग के अलावा अकेली खुद पुलिस नही जाएगी।
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने बताया है कि समय समय पर दिल्ली में इस बाबत पुलिसकर्मियों की अचारण को लेकर छवि खराब रहती थीं
जो अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है।
दिल्ली पुलिस का विश्वास ही सफलता की फूजी है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।
बताया जाता है कि अतिक्रमण करवाने और मकान बनने पर पुलिसकर्मियों का पहुंचकर घूस मागमे से संबंधित सबसे ज्याद शिकायत थी। इसके अलावा पुलिस आयुक्त ने अपने स्तर से भी इस संबध में जांच की तो पाया गया कि हर निर्माणाधीन मकान या साइट पर कुछ पुलिस अक्सर जाते हैं, जिससे पुरा पुलिस महकमा बदनाम होता है।