पब्लिक राईटस एसोसिएशन ओर अखिल भारतीय मानवाधिकार द्वारा पत्रकारों को सम्मानित मिशन की पहल
संवाददाता:(एसकेआर)
नई दिल्लीः रोहिणी में पब्लिक राईटस एसोसिएशन ओर अखिल भारतीय मानवाधिकार द्वारा पत्रकारों को सम्मानित मिशन की शुरूआत की गई है पत्रकारों की मेहनत ओर समाज के हित के लिए लड़ने व जागरूक करने वाले पत्रकारों को संस्था के पदाधिकारियों और मेम्बरो ने पत्रकारों को सम्मानित करने की पहल की है।
पब्लिक राईटस एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन के पदाधिकारियों और मेम्बरो ने पत्रकारों को सम्मानित किया गया है।
पब्लिक राइट एसोसिएशन और अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेश शर्मा ने अपने पदाधिकारियों के साथ ओर सहयोग से इस अभ्यांन की शुरुआत की है
दिल्ली एनसीआर प्रभारी जितेन्द्र भड़ाना,दिल्ली एनसीआर महासचिव किशन कुमार लाला, दिल्ली अध्यक्ष एनके चौधरी,दिल्ली उपाध्यक्ष योगराज आनन्द, दिल्ली उपाध्यक्ष मुकेश बलानी, दिल्ली उपाध्यक्ष रघुविंदर सिंह चौधरी, दिल्ली उपाध्यक्ष श्री गौरव खुराना, पब्लिक राइट एसोसिएशन दिल्ली उपाध्यक्ष यशपाल सूरी, दिल्ली प्रभारी बॉबी सहगल, दिल्ली महासचिव बोनी सहगल, दिल्ली सचिव किशन कुमार सोनी, दिल्ली सचिव अजीत अग्रवाल,दिल्ली सचिव निजामुद्दीन,जिला सचिव पवन खत्री, जिला महासचिव नितिन माथुर,रोहिणी सचिव रोहित शर्मा,और पदाधिकारियों और मेंबरों ने पत्रकारों को सम्मानित करने का बेड़ा उठाया है।
पब्लिक राइट्स एसोसिएशन और अखिल भारतीय मानव अधिकार मिशन के राष्ट्रीय महासचिव ने कहां है कि हम भारत के हर कोने-कोने में पत्रकारों से संपर्क करेंगे और उनका हौसला अफ़जाई करेंगे
ओर सम्मानित करेंगे।
साथ ही कहा हमारा ये मिशन आम लोगों के हित के साथ साथ आम जनता की आवाज़ दबाने वालों के ख़िलाफ़ अभ्यांन है और जिसके लिए हमारी पूरी टीम मिलकर तन मन धन से जनता की परेशानियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती है जिस आवाज़ को बुलंद करने वाले पत्रकारों को हमारा सम्मान करना कर्त्तव्य बनता है जिस कारण पहला हक हम पत्रकारों का सम्मान कर अपना धर्मकर्म निभा रहे हैं।
रिपोर्ट: राशिद चौधरी
(SKR NEWS)