दिल्ली नगर निगम लापरवाही से पार्किंगों की जगहों पर चल रहे बिज़नेस खुले शोरूम
अतिक्रमणों को रोकने की बजाए मिल रहा है बढ़ावा
क्या कब्जाधारियों के खिलाफ मुहीम चलेगी या दिल्ली पेरिस की बजाए अतिक्रमण से भर जाएगी दिल्ली।
नई दिल्लीः रोहिणी ज़ोन इलाके में अवैध कब्जों का बढ़ता खेल इस क़दर है जिसके चलते आम जनता इस क़दर परेशान है हर जगह पार्किंग व अतिक्रमण को नगर निगम की लापरवाही के कारण बढ़ावा मिल रहा है जिसे पुलिस एसडीएम विभाग कोशिशों में लगे रहते हैं पर नगर निगम अपनी जिम्मेदारी से आंख बंद कर तमाशबीन बना रहता है।
जी हां आखिर क्यों लगता है रोड़ों पर जाम क्यों होते है अतिक्रमण जिसका जिम्मेदार कौन ऐसा ही एक एग्जाम्पल बतौर मामला सामने आया है
नगर निगम बिल्डिंग विभाग ने हर इमारत के लिए पार्किंग जरूरी की गई है जिसके लिए एक माला और बढ़ा दिया गया है जिसकी ज़िम्मेदारी इलाके के निगम अधिकारियों की होती है
पर नगर निगम अपनी जिम्मेदारी भुल कर बैठे हैं जिस कारण लोग पार्किंगों में दुकाने शोरूम खोल कर बैठे है और अपनी पार्किंग की गाड़ियां व वहां आने वालों की गाड़ियां भी रोड़ों पर लगा देते है।
F19/14 सेक्टर-8 रोहिणी दिल्ली की इस इमारत में जो गाड़ी पार्किंग व स्टील पार्किंग की जगह शोरूम देख सकते है जो नियम अनुसार गलत है?
पर नगर निगम इस तरह के बढ़ावे में लिप्त है जिस कारण कानून की तो धज्जियाँ उड़ ही रही है जिससे आम इंसान भी परेशानी झेल रहा है।
किया साशन प्रसाशन इस तरफ धियान देगा एमसीडी एक्ट का मज़ाक व दुर्पयोग करने वाले कब्जाधारियों के खिलाफ मुहीम चलेगी या दिल्ली पेरिस की बजाए अतिक्रमणित दिल्ली बन जाएगी।
अब देखना होगा अतिक्रमण मुक्त करने वाले साशन व प्रसाशनिक अधिकारी किया कदम उठाते हैं या सिर्फ तमाशा देखते रहेंगे ये आने वाला वक़्त बताएगा करें इंतजार कोन करेगा पहल।
रिपोर्ट: (SKR NEWS)