बंदूक की नोक पर लूट,पिछले सप्ताह मिला शव हत्या की आशंका शनाख्त नही
A-4, B-2 ब्लॉक सुल्तानपुरी नाला रोड़ बना अपराध का गढ़
संवाददाता: (एसकेआर)
नईदिल्ली: बाहरी जिला,थाना सुल्तान पुरी इलाके के अंतर्गत A-4, B-2 ब्लॉक सुल्तानपुरी के बीच नाले पर खुलेआम रात पिस्टल दिखा कर बाईक पल्सर लूट कर अपराधी हुए फरार, मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित राकेश कुमार एफ ब्लॉक सुल्तानपुरी निवासी संजय गांधी अस्पताल से अपने घर के लिए अपनी बाइक से निकले थे संजय गांधी के पीछे A-4, B-2 ब्लॉक सुल्तानपुरी के नाले के पल पर 2 लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम दिया जिनकी पल्सर बाईक लूट कर ले गए बता दें इसी नाले पर बने पुल के साथ नाले में एक शव बरामद हुआ जिसकी अभी तक शनाख्त नही हो पाई है?लोगों का कहना है इस सुमसाम नाले पुल पर आए दिन लूटमारी होती है पर बीट पुलिस कर्मी कोई इस जगह धियान नही देते जब कोई वारदात हो जाती है तभी पुलिस नज़र आती है।
लोगों का कहना है सुल्तानपुरी के ए, बी,सी,ब्लॉक में नशे का कारोबार फैला हुआ है जिसके चलते जगह जगह आपराधिक तत्त्व के लोग आते हैं और इस जगह जमावड़ा रहता है लगता हैअपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है।
छेत्र के निवासियों ने बीट पुलिस कर्मियों को बढ़ रही अपराधिक खटनाओं का जिम्मेदार बताया है।
फिलहाल सुल्तानपुरी पुलिस बाईक लुटेरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेजों को खोज कर लुटेरों की तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट: (SKR NEWS)