Type Here to Get Search Results !

20सूत्रीय की आड़ में अवैध कब्जे कर अवैध निर्माण शुरू प्रसाशन बना तमाशबीन।

20सूत्रीय की आड़ में अवैध कब्जे कर अवैध निर्माण शुरू प्रसाशन बना तमाशबीन।
नई दिल्ली: नरेला जोन के थाना शाहबाद डेरी इलाके के द्वारकाधीश सेक्टर 26 के सामने 20 सूत्रीय  की आड़ में कब्ज़े,अवैध  निर्माण बड़ी ज़ोर शोर से जारी।
 आउटर नॉर्थ ज़िला थाना शाहबाद डेरी इलाके के सैक्टर 26- B द्वारकाधीश के सामने शाहबाद डेरी रॉड पर बरसों से पड़ी खाली ज़मीन पर कुछ भूमाफियाओं द्वारा कब्जे हो रहै है कोई रोकने वाला नही। प्रसाशन की सांठगांठ का खुला चलता ख़ेल इस ज़मीन को भूमाफियाओं द्वारा बेचना शुरू कर दिया है और उस जमीन पर बिना नक्शे ओर बिना विभागीय परमिशन के अवैध रूप से अवैध बिल्ड़िंग बनाई जा रही है और नरेला ज़ोन के एई, जेई कार्यवाई नहीं कर रहे हैं तमाशबीन बने हुए हैं।
 इस सबडिवीजन के एसडीएम अलीपुर कार्यालय से भी कोई एक्शन होता नजर नही आरहा है जबकी एसडीएम कार्यालय में इस जमीन की पूरी जानकारी है और इस जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। 
ये जमीन 1984 के बाद 20सूत्रीय कार्यक्रम के नाम अनुसार कुछ लोगों को दी गई थी पर वह लोग इस जगह नही बसे थे कुछ को मुआवजा दे दिया गया था कुछ लोग इस दुनिया से चले गए खाली होने के कारण ये जगह सरकार ने अपने कब्जे में लेली ओर 20सूत्रीय कार्यक्रम केंसल हो गया था।
 पर कुछ भूमाफियाओं ने 20सूत्रीय कार्यक्रम की आड़ में कब्ज़ा शुरू किया 
 भूमाफियाओं से मिलकर कुछ गलियां भी बनादी गई है जो नियम से बाहर बनाई गई हैं जो की बिना परमिशन व नक़्शे के हैं।

इस ज़मीन को कब्जाधारियों से मुक्त कराया जाए और इस जमीन पर बन रही अवैध बिल्डिंग को तोड़ा जाए व सील किया जाय और इस ग़ैरकानूनी  जगह पर सभी गतिविधियों को रोका जाए ओर जाँच कर कानूनी कार्यवाई की जाए।

(SKR News)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad