CM दिल्ली ने गुजरात के सफ़ाई कर्मियों के साथ किया भोजन
संवाददाता:(एस्केआर)
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने एक इतिहास रच डाला आज गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी.साथ अपने आवास पर भोजन किया जिसके बाद उन्हें गले लगाया।
बतादें गुजरात मे चुनाव हैं और आप पार्टी का वहाँ बोलबाला नज़र आरहा है इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम को सफाई कर्मचारी ने अपने घर अपने साथ खाने की पेशकश की जिसके बाद अरविंद केजरीवाल द्वारा उनके परिवार को पहले अपने निवास पर अपने साथ खाने की दावत दी और उनको अपने आवास पर बुलाकर साथ भोजन किया जिसकी चर्चाएं देशभर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस अंदाज में दिल्ली के सीएम ने कर दिखाया जिससे देश भर के लोगों के दिल पर छाते नज़र आरहे हैं
जिसको लेकर अदर पार्टियों में खलबली मची हुई है अब देखना होगा अदर पार्टियां इसको किस रूप में पेश करेंगी ये जल्द दिखने वाला है।
जिस तरह पहले ऑटो वाले अब सफाई कर्मियों को गले लगाया गया जिससे देश मे बड़ा बदलाओ होना तय है।