महिलाओं से ठगी करने वाला गिरफ़्तार
35 साल से से अधिक उम्र की महिलाओं को बनाता था अपना शिकार
यूट्यूब से सीखी थी धोखाधड़ी रूपए डबल का लालच देकर करता था ठगी
संवाददाता: (एसकेआर)।
नई दिल्ली:रोहिणी पुलिस ने महिलाओं से ठगी करने वाले एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसन यूट्यूब पर धोखाधड़ी सीखी थी। आरोपी मात्र आठवीं तक पढ़ा है। पुलिस का दावा है कि दबोचा गया जालसाज‚ निवेश की गई रकम को डबल करने का झांसा देता था। पुलिस ने उसे हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया।
आरोपी का नाम प्रवीन उर्फ रोहित सहरावत (36) निवासी जिला सोनीपत हरियाणा है। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी दो साल से लापता था और उसकी गुमशुदगी थानां कंझावला में दर्ज थी। पुलिस ने आरोपी से 14 एटीएम डेबिट कार्ड‚ एक चैक बुक‚ चार मोबाइल फोन‚ छह सिमकार्ड व एक लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया एक महिला ने मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराते हुए बताया था कि उसे फेसबुक पर दोस्ती का प्रस्ताव मिला मिला था। प्रस्ताव स्वीकार कर वह युवक से बातचीत करने लगी। आरोपी ने खुद को दिल्ली मेट्रो में ग्रेड वन ऑफिसर बताया था। उसने कहा वह इनवेस्टमेंट बैंकर भी है‚ जो शेयर मार्केट में निवेश करता है। उसने महिला को एक महीने में रकम डबल करने की स्कीम बताकर 25 हजार निवेश करा लिए और तय वक्त में रकम डबल कर दी। उसने फिर महिला से 50 पचास हजार निवेश कराए और डबल कर दिए। विश्वास जीतकर उसने महिला से 15 लाख रुपए निवेष कराया और उसके फोन उठाना बंद कर दिया था।
(SKR NEWS)