रोहिणी 4 मंजिला इमारत झुकी कभी भी होसकता है बड़ा हादसा
संवाददाता: एस्केआर 20 सितंबर022
नई दिल्ली: रोहिणी जोन इलाके में नगर निगम की लापरवाही आई सामने कभी भी होसकता है बड़ा हादसा जा सकती है जाने।
खतरनाक इमारत रोहिणी ज़ोन इलाके के सैक्टर 17 रोहिणी दिल्ली बिल्डिंग नंबर सी-2/152,153 दो मकानों को मिलाकर बनी ये इमारत झुक चुकी है जिस दरार को छुपाने के लिए मसाले से भर कर छुपाने की कोशिश की गई है इस बिल्डिंग में रहने वालों की जान जोखम में डाली जा रही है।
दूसरे फोटोज में देख सकते हैं बिल्डिंगों के बीच मे बड़ी तराड़ पड़ी हुई है पर एमसीडी द्वारा कोई धियान नही जिससे एमसीडी की लापरवाही साफ नजर आरही है ऐसा लगता है विभाग किसी बड़ी घटना के इंतज़ार में है।
इस बिल्डिंग की खस्ता ओर ख़तरनाक हालत देख कर भी विभाग की आंख बंद है लगता है जब इस बिल्डिंग में कोई बड़ा हादसा होगा तब विभागों की आंख खुलेगी जगह जगह बिल्डिंगें गिरने से लोगों की जाने जा रही है अगर वक़्त रहते इस खतरनाक बिल्डिंग को नही देखा गया ओर इस इमारत को सुधारा नही गया तो कभी भी होसकता है बड़ा हादसा जा सकती है जाने अब देखना होगा ख़बर प्रकाशित के बाद भी विभाग की आंख खुलती है या नही ये आने वाला वक़्त बताएगा।
रिपोर्ट: SKR NEWS