Type Here to Get Search Results !

पानी नही तो वोट नही दिल्ली की जनता ने किया बहिष्कार


पानी नही तो वोट नही दिल्ली की जनता ने किया बहिष्कार
जमकर नारेबाजी की तथा पानी न मिलने के विरोध मे इलाके मे मार्च निकाला।
ब्यूरो:एस्केआर न्यूज 18 सितंबर 022
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में पीने के पानी की बूंद बूंद की तरस रही है जनता फुट गुस्सा दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ नारे बाज़ी जब से केजरीवाल सरकार सत्ता मे आई है तब से लेकर आज तक हर घर मे फ्री पानी देने का दावा कर रही है। लेकिन जैसे कहते है ना  कि राजनीति मे जैसा होता है वैसा दिखता नही है और जैसा दिखता है वैसा होता नही है।
 इसी कहावत को सही साबित करती है किराड़ी विधान सभा के वार्ड 42 के हरि इन्क्लेव पार्ट-1 गली नम्बर 9,10,11 और 12 मे रहने वाले लोगो की परेशानी। 
इस गली मै रहने वाले लोग पिछले 3 साल से पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे है। कहने को तो किराड़ी विधानसभा राजधानी दिल्ली का उत्तर -पश्चिमी  हिस्सा है जो केजरीवाल के अधीन आता है और जैसा की आपको पता है राजधानी दिल्ली मे अरविंद केजरीवाल की सरकार है जिनका दावा है की दिल्ली मै हर घर को फ्री पानी देते है।
आपको एक बात और बताते चले की किराड़ी विधान सभा के वर्तमान विधायक ऋतुराज गोविंद है जो दिल्ली जलबोर्ड की स्टैंडिंग कमैटी के चेयर मैन भी है लेकिन इन्ही की विधानसभा के हरि एंक्लैव पार्ट-1 गली नम्बर 9,10,11 और 12 मे लोग पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे है इसी इलाके मे रहने वाले इकरार हुसैन जिनका मकान नम्बर E-716 है का कहना है हमारे इलाके मे पानी नही आता है हम पीने के पानी के लिए दूसरे इलाके मे जाना पड़ता है।
इलाके मै रहने वाली नूर जहाँ जिनका मकान नम्बर A-852 है का कहना है हमे इस इलाके मे मकान खरीदें हुए तीन साल हो गए है अगर हमें पता होता की यहाँ पानी की इतनी परेशानी है तो हम यहाँ पर मकान नही खरीदते इलाके मे ही रहने वाले रियाज सैफी जिनका पता A-849 है का कहना है इलाके मे पानी ना मिलने के कारण कई परीवार यहाँ से पलायन कर चुके है इलाके मे रहने वाले नसीम मंसूरी का कहना है अपने इलाके मे पानी न आने की समस्या को लेकर हम लोग क्षेत्रीय विधायक,जलबोर्ड के अधिकारियों से भी मिले तथा दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर  भी अपनी लिखित शिकायत दी लेकिन सिवाए आश्वाशन के कुछ नही मिला लोगो का कहना है की इस इलाके मे दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी की पाइप लाइन बिछाये हुए 5 साल का समय हो चुका है लोगो के पास जलबोर्ड द्वारा प्रामाणित वैध कनेक्शन भी है बिल भी अपने समय पर आता है।
 इलाके मे रहने वाले एक और शख्स मेहबूब अंसारी जिनका मकान नम्बर E-719 है का कहना है की हमें अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए यहाँ के लोग दूसरे इलाको से पानी लाने को मजबूर है काफी मान मनोव्वल के बाद दिल्ली जलबोर्ड के द्वारा यदि कोई टैंकर भेजा जाता है तो टैंकर पर पानी भरने को लेकर युद्ध जैसी स्तिथि उत्पन्न हो जाती है टैंकर पर पानी भरने के दौरान कई बार आपस मे लडाइयाँ हो जाती लोग चोटिल भी हो जाते है। 
इलाके के लोगो मे पानी न मिलने से केजरीवाल सरकार के प्रति काफी गुस्सा है। आज दिनांक  18/09/22 को स्थानीय लोगो ने इलाके मे इकठ्ठा होकर सरकार और विधायक के प्रति अपना विरोध प्रकट किया। 
तथा केजरीवाल सरकार, वर्तमान विधायक,और दिल्ली जलबोर्ड के विरोध मे जमकर नारेबाजी की। तथा पानी न मिलने के विरोध मे इलाके मे मार्च निकाला। 
यहाँ रहने वाले लोगो ने सरकार को चेतावनी दी है यदि हम लोगो को जल्दी पाइप लाइनो मे पानी नही मिला तो हैं चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी को इलाके मे घुसने नही देंगे और आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

रिपोर्ट: Rashid Chaudhary
(SKR NEWS)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad