रोहिणी हेलीपैड रोड़ पर लगी गिरिल चोर कर रहे है साफ़ हर दिन गिरिलें चोरी
प्रसाशन की लापरवाही उजागर
जनता व सरकार का करोड़ों नुकसान
नई दिल्लीः रोहिणी के हेलीपैड रोड़ के बीचों बीच लगी लोहे की गिरिलें चोर तोड़ कर लेजा रहे हैं DDA, PWD की लापरवाही से चोरों के हौसले बुलंद हैं और दो दो गिरिलें तोड़ कर डाल देते हैं और फिर रात के अंधरे कर देते गायब जिस तरह रोड़ों के बीच की गिरिलें हो रही चोरी।
बता दें रिठाल से बवाना रोड़ पर चलने के बाद रोहिणी नाला पर सेक्टर 24 शरू होते ही कुछ दूर तक गिरिलें बची हैं जो इलाका थानां बुध्विहार के छेत्र में आता है जहां से कुछ दूर चल कर इस्कॉन टेम्पल के लिए जैसे यू टर्न होता है उस से लेकर दीप विहार चौक तक चोरों ने गिरलों का सफाया कर दिया गया है जिससे सरकारी सम्पति की चोरी होती साफ़ नज़र आरही है पर ज़िम्मेदार विभाग तमाशबीन बने हुए हैं।
जिससे साफ जाहिर होता है इस रोड़ के देखरेख करता हैं ही नही जिससे सरकार की लाखों करोड़ों की सम्पति का नुकसान हो रहा है आखिर इस नुकसान का जिम्मेदार कौन?
डीडीए,pwd की लापरवाही से सरकारी गिरलों इस तरह गायब हो रही है जैसे इनका कोई वारिस ही नही है साथ ही रोड़ की रौनक को भी कालक लग रही है।
इस मामले पर जब pwd से जानकारी ली गई तो रिठाला के नाला पार का इलाका डीडीए का कहकर पल्ला झाड़ लिया आखिर विभाग कोई भी हो सरकारी संपत्ति की रखवाली व सुरक्षा का रखवाली करना सबका अधिकार है।
दो दिन पहले दो गिरिल बीच फुटपाथ पर टूटी देखी गई जिनके फ़ोटो आप देख सकते है जिससे साफ जाहिर होता है चोरों ने इस को अंजाम दिया पर आज वो उस जगह से गायब।
तस्वीरेँ साफ बयां कर रही है इनकी देखरेख कर्ताओं की लापरवाही से गिरिलें चोरी हो रही है और करीब 1 किलोमीटर की गिरिलें चोर की भेंट चढ़ गई हैं ऐसा ही चलता रहा वाकी बची गिरिलें भी जल्दी साफ हो जाएंगी और जनता व सरकार का करोड़ों नुकसान होगा वक़्त रहते इस पर प्रसाशन नही जागा तो जल्द इसका सफाया होना लाजमी है अब देखना होगा इस ख़बर के प्रकाशित होने के बाद भी प्रसाशन की आंख खुलती है या नही ये आने वाला वक़्त बताएगा।
आखिर रोड़ों पर लगी गिरिलें कहाँ गई कोई है इसका जवाब देह?
रिपोर्ट: आर, चौधरी
(SKR NEWS)